रणबीर के फैन हैं? तो ये चीजें आप दोनों में हैं कॉमन
14 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म ‘जग्गा जासूस’
द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
i
रणबीर कपूर ने अपने परिवार के साथ अपने रिशतों को बताया
(फोटो: Youtube)
✕
advertisement
आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड के ये सितारे अपने परिवार के साथ कैसे रहते हैं? तो चलिए आपको रणबीर और आपके परिवार के बीच कुछ एक जैसी बातें बताते हैं.
क्या आपकी दादी ने आपको कभी किसी को सॉरी बोलने के लिए बोला है? रणबीर को भी.
क्या आपके परिवार का भी एक वॉट्सएेप ग्रुप है? रणबीर का भी.
क्या आप भी अपने परिवार के सभी सदस्यों को संडे के दिन मिलते हो? रणबीर भी.
अब आपको ऐसा लग रहा होगा कि आप में और रणबीर के परिवार के बीच में काफी चीजें कॉमन हैं. तो आपको बता दें कि बातें बहुत हैं, लेकिन वो सब हम नहीं आपको खुद रणबीर बताएंगे.
देखें वीडियो:
रणबीर कपूर का वीक एंड
कपूर खानदानफोटो: Instagram
हम लोग अपने परिवार वालों को हर शनिवार को मिलते हैं. मेरी दादी मां के घर हमारा पूरा परिवार मौजूद होता है. हम लोग हर परिवार की तरह ही दिन की शुरुआत करते हैं. लेकिन दिन के अंत में हमेशा लड़ाई हो ही जाती है. लेकिन फिर लड़ाई खत्म भी हो जाती है..जानते हैं क्यों? क्योंकि मेरी दादी मां हमेशा लड़ाई को खत्म कराती हैं.
रणबीर कपूर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रणबीर कपूर और ऋषि कपूर
ऋषि कपूर के साथ रणबीर फोटो: Instagram
मेरे पिता ज्यादातर बाहर ही रहते थे. लेकिन जब भी हम मिलते थे तो वो हमें बाहर खाने पर जरूर ले जाते थे. और गाड़ी में जाते समय वो हमारे साथ क्विज खेला करते थे. किसी भी चीज पर वो हमसे सवाल करते थे. मैं और मेरी बहन में हमेशा जीतने की होड़ लगी रहती थी.
रणबीर कपूर
रणबीर और उनकी बहन
बचपन में रणबीर और रिधिमा कपूर अपने पापा के साथ फोटो: Instagram
मेरी बहन हर चीज को लेकर बेहद ही सलीके वाली है. वो कभी भी खाने की टेबल पर नहीं बैठती थी. जब भी मैं खाना खाने जा रहा होता था. मेरी खाना खाने की आवाज से वो बहुत चिढ़ती थी. लेकिन मेरे पापा उसको जबरदस्ती उसे मेरे साथ बिठाते थे और मैं जानबूझकर आवाजें निकालता था.
रणबीर कपूर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)