advertisement
इंडियन रैपर और सिंगर हार्ड कौर सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट की वजह से मुसीबत में पड़ गई हैं. इस पोस्ट के लिए हार्ड कौर पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्ड कौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है.
लॉयर शशांक शेखर ने तरुण के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की धारा 124 ए (देशद्रोह), 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों की शत्रुता को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि), 505 (सार्वजनिक दुर्व्यवहार) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
हार्ड कौर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं. 18 जून को उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी एक विवादित ट्वीट किया था.
हार्ड कौर ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत की भी एक फोटो शेयर कर विवादित बातें लिखी हैं. इससे पहले भी अपने एक वीडियो में उन्होंने भारत के नागरिकों से एक अपील की थी कि आप संविधान पढ़ें ताकि अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)