Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 रवीना टंडन ने महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना पर ये कहा  

रवीना टंडन ने महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना पर ये कहा  

रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
i
रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

दक्षिणी दिल्ली स्थित गौतम नगर इलाके में दो महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ये दोनों डॉक्टर कुछ सामान खरीदने बाजार गई थीं, जहां एक शख्स ने ये कहकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी कि वो कोरोना फैला रही हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना पर बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली में दो महिला डॉक्टरों के साथ हुई इस शर्मनाक घटना पर गुरुवार को रवीना टंडन ने ट्वीट कर कहा कि ये बेहद शर्म की बात है कि इन हैवानों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह कट्टरता का घृणित स्तर है.

क्या है पूरा मामला?

घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है. दक्षिणी दिल्ली स्थित गौतम नगर इलाके में एक शख्स पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर सफदरजंग अस्पताल की दो महिला रेजिडेंट डॉक्टरों पर कोविड-19 महामारी को फैलाने का आरोप लगाते हुए उनपर हमला कर दिया.
सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा, "दोनों डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में तैनात हैं. रात के लगभग 9 बजे, जब वे सब्जियां खरीद रही थीं, तो एक व्यक्ति ने उन्हें कहा कि वह कोरोनो वायरस फैला रही हैं और उन्हें यहां से हट जाना चाहिए.

उन्होंने बताया, “उस शख्स ने कहा कि तुम अस्पताल से आई हो और कोरोना वायरस फैला रही हो, जब डॉक्टरों ने इस बात का विरोध कर अपनी ओर से तर्क दिया, तो उसने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके हाथ मरोड़ दिए. स्थानीय निवासी जब तक महिला डॉक्टरों की मदद के लिए वहां आए, आरोपी वहां से भाग चुका था.

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की खबरें आईं थीं, यहां तक कि कई मकान मालिक डॉक्टरों को घर खाली करने की धमकी तक दे रहे थे, जिसके बाद दिल्ली सरकार को खुद इस मामले में आकर ऐसे मकान मालिकों को फटकार लगानी पड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT