advertisement
साल 2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बाहुबली का दूसरा पार्ट 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. लेकिन उससे पहले अगर किसी ने पहला पार्ट नहीं देखा है, तो उनके लिए सुनहरा मौका है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बाहुबली 7 अप्रैल को एक बार फिर रिलीज हो रही है.
फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल साइट ट्विटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा है, ‘पुरानी मेमोरी को ताजा करने का यह अच्छा समय है, जिन लोगों ने बाहुबली का पहला पार्ट नहीं देखा है, उनको अब देख लेना चाहिए. 7 अप्रैल को फिल्म बाहुबली फिर रिलीज कर रहे हैं.’
फिल्म मेकर्स दर्शकों को लुभाने के लिए एक खास ऑफर भी दे रहे हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने बाहुबली के फिर रिलीज होने की जानकारी के साथ ही लिखा है कि फिल्म ‘बाहुबली’ का टिकट खरीदने वाले दर्शकों को ‘बाहुबली-2’ का कंफर्म टिकट दिया जाएगा.
फिल्म मेकर्स ने ये ऑफर ‘बाहुबली-2’ की रिलीज के बाद सिनेमाघरों के हाउसफुल होने को ध्यान में रखते हुए दिया है. दरअसल, बाहुबली की रिलीज के बाद भी सिनेमाघर कई दिनों तक हाउसफुल रहे थे.
आपको बता दें, बाहुबली का पहला पार्ट 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुआ था. इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बाहुबली ने देश के कई लोगों के दिल में एक सवाल छोड़ दिया था. सवाल था कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’
बाहुबली-2 में देश के करोड़ों लोगों को इस सवाल के जवाब का इंतजार है. बाहुबली-2 का ट्रेलर 15 मार्च को रिलीज हो चुका है. आपको बता दें, ट्रेलर रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देख लिया था.
आप भी देखिए ट्रेलर..
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)