Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋषि की ‘खुल्लम खुल्ला’ किताब: 5 सबसे विवादित राज

ऋषि की ‘खुल्लम खुल्ला’ किताब: 5 सबसे विवादित राज

ऋषि की किताब में कई रिश्तों पर से उठा पर्दा- सबसे मजेदार रणबीर वाला है

मुस्कान शर्मा
एंटरटेनमेंट
Published:
(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

ऋषि कपूर की किताब खुल्लम खुल्ला में कई बड़े खुलासे हुए हैं. ऋषि कपूर की किताब में लिखी गई बातें उनकी किताब के टाइटल को कॉफी कंपलीमेंट करती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऋषि कपूर ने किस-किस से अपने रिश्ते के बारे में क्या कहा?

दाऊद इब्राहिम से दो बार मुलाकात

दाउद से ऋषि की मुलाकात दो बार हुई. एक बार 1988 और दूसरी बार 1993 में. पहली मुलाकात पर ऋषि ने लिखा,

दाउद से मेरी मुलाकात 1993 के बम बलास्ट से पहले हुई थी और तब वो देश का दुश्मन नहीं था तो इसलिए मुझे इस मुलाकात में कुछ बुराई भी नजर नहीं आई.
(फोटो:Twitter)

दाऊद और ऋषि की मुलाकात 4 घंटे तक चली. दोनों की बातचीत के दौरान दाऊद ने ऋषि को बताया की वो ना तो शराब पीता है और ना ही पिलाता है. उसने ऋषि के सामने ये भी कुबूला की उसने महज कुछ चोरियां की हैं और किसी को जान से नहीं मारा.

दूसरी मुलाकात के बारे में ऋषि लिखते हैं की वो 1989 में अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ अपने लिए दुबई के एक मॉल में जूते ढूंढ रहे थे और तभी अचानक से उनकी मुलाकात दाऊद से हुई. दाऊद अपने 8-10 बॉडीगार्ड के साथ वहां मौजूद था और उसने ऋषि को जूते दिलाने का भी ऑफर किया. ऋषि के मुताबिक दाऊद ने कहा कि कभी उन्हें किसी भी चीज की जरुरत हो तो वो उसे बताएं.

ये इतेफाक की बात है की ऋषि ने निखिल आडवानी की फिल्म डी-डे में दाऊद का किरदार निभाया.

राज कपूर और वैजयंती माला का अफेयर

(फोटो: Pintrest)

हालांकी ऋषि ने इसपर कुछ ज्यादा नहीं लिखा लेकिन एक बार उनकी मां घर छोड़कर चली गई थीं जब उन्हें राज कपूर और वैजयंती माला के अफेयर के बारे में पता चला था. और तो और ऋषि ने वैजयंती माला के रिश्ते को नकारने पर अपनी नाराजगी जताई. ऋषि के मुताबिक अगर उनके पिता जिंदा होते तो वैजयंती माला कभी भी उस रिश्ते से इंकार न करतीं. और वो भी तब जब उनके परिवार ने इसके कारण कठनाइयां झेली हैं.

राजेश खन्ना से रिश्ते पर

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में राजेश खन्ना के बारे में काफी कुछ लिखा है. ऋषि ने खुलकर बताया कि राजेश खन्ना से कोई जाती दुश्मनी नहीं थी. बस राजेश ने उनकी जिंदगी से डिंपल को छीन लिया था. ऋषि और डिंपल ने एक साथ बॉबी फिल्म में काम किया है.

फोटो:  Pintrest

ऋषि ने लिखा की वो डिंपल को लेकर काफी पोजैसिव थे. और जब डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली तो वो काफी नाराज हुए थे. डिंपल और राजेश की शादी के कुछ समय बाद बॉबी रिलीज हुई और डिंपल ने शादी के बाद फिल्में पूरी तरह से छोड़ दी. 10 साल बाद डिंपल की सिनेमा में वापसी हुई और वो भी जब डिंपल और काका के बीच दूरियां आ गई थी.

उस समय ट्विंकल के साथ फिल्म साइन करने से पहले ऋषि ने राजेश खन्ना से मुलाकात की और उनसे अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी. ऋषि का कहना था की उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम के समय में काफी बचकानी हरकत की थी.

संजय दत्त से तकरार

(फोटो:Pintrest)

कपूर की किताब में कई बातों का जिक्र है. जिनमें से एक है संजय दत्त और ऋषि की तकरार. किताब में ऋषि ने लिखा है कि एक बार संजय दत्त टीना मुनीम को ढूंढते हुए उनके घर आ गए, संजय को लगता था कि टीना और ऋषि एक दूसरे के करीब हैं. दोनों में तकरार भी हुई थी.

किताब में जवेद अखतर से तकरार, जितेंद्र से छोटी सी दोस्ती का भी जिक्र है. ऋषि ने फिल्म कर्ज के बाद अपने डिप्रेशन वाले फेज के बारे में भी लिखा है.

बेटे रणबीर के साथ रुखा रिश्ता!

(फोटो:Twitter)

रणबीर ने अपने पिता की किताब का फोर्वर्ड लिखा है. रणबीर ने अपने पिता के साथ अपने रिश्तों पर कहा है,

मेरा अपने पिता से रिश्ते काफी फॉर्मल है. मैंने अपने पिता के साथ रिश्ते पर कभी भी लाइन क्रॉस नहीं की. मैं अपनी मां से ज्यादा क्लोज हूं. मेरे पिता और मेरे बीच एक लाइन है लेकिन कोई खालीपन नहीं. मैं कभी कभी चाहता हूं कि मैं बस फोन उठाकर अपने पिता से कहूं कि पापा आप कैसे हो. लेकिन मेरा मेरे पिता के साथ वो फोन वाला रिश्ता नहीं है. हमारे बीच काफी नियम- कानून हैं. जब मैं शादी करुंगा और मेरे बच्चे होंगे तो मैं भी चाहूंगा की मैं अपने बच्चों के क्लोज रहूं न कि मेरे पिता और मेरे जैसे.

रणबीर ने आगे लिखा की,

मैं अपने बच्चों के साथ ज्यादा फैंडली होना चाहता हूं. मैं अपने पिता को बहुत प्यार करता हूं और उनसे प्रेरणा लेता हूं. अब जब वो मेरे पैसों का हिसाब रखते हैं तो मुझे लगता है की हम काफी क्लोज आ गए हैं. 

अपने पिता के ट्विटर कंट्रोवर्सी पर रणबीर ने कहा कि पापा सीधे चीर चलाते हैं. सोशल मीडिया एक पर्सनल मीडियम है और वहां वो जो कुछ भी लिखते हैं उसके पीछे कोई चुनावी एजेंडा नहीं.

ऋषि की मानें तो वो खुद में रहने वाले इंसान हैं और शायद तभी उनकी किताब में कुछ मसालेदार नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT