Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BMC की कमियां गाकर बताने वाली RJ मलिष्का के समर्थन में आए विशाल 

BMC की कमियां गाकर बताने वाली RJ मलिष्का के समर्थन में आए विशाल 

इस बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने खुद की तारीफ करते हुए कहा-इतनी भारी बारिश के बावजूद मुंबई इस बार नहीं डूबा.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:


जानी-मानी रेडियो जॉकी मलिष्का के समर्थन में संगीतकार विशाल ददलानी.
i
जानी-मानी रेडियो जॉकी मलिष्का के समर्थन में संगीतकार विशाल ददलानी.
[फोटो: Disney India (L);Facebook/@mymalishka (R)]

advertisement

जानी-मानी रेडियो जॉकी मलिष्का के समर्थन में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी उतर आए हैं. मलिष्का ने गाना गाकर मुंबई की सड़कों की बुरी हालत, ट्रैफिक जाम जैसी समस्या को उजागर किया था. जिसके बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) ने उन पर घर में डेंगू मच्छर होने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की बात कही है.

सत्तारूढ़ शिवसेना के दो पार्षदों ने बीएमसी से एफएम रेडियो और आरजे के खिलाफ पांच अरब का मानहानि का मुकदमा दायर करने की मांग की है.

मलिष्का ने अपनी शिकायतों को एक गीत में डाल दिया. एक नागरिक के रूप में ये उसका मौलिक अधिकार है, और उसने अपने साथी नागरिकों की मदद की है. इस विचित्र समय में जहां मतभेद, असहमति को सेंसर और दंडित किया जाता है, ये एक बहादुर और बहुत जरूरी प्रयास है. मैंने उसके समर्थन में ट्वीट किया है. हालांकि, मैंने अपने दोस्तों, जो दोनों शिवसेना और बीएमसी में हैं उनसे बात की. वे कहते हैं कि उनका गाना रेलवे भूमि और जल निकासी को लेकर है जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इसलिए “मलेरिया” के मामले में “मानहानि” की धमकी देकर बीएमसी ने परेशान और बदला लेने का काम किया है? ये उसे परेशान कर रहा है. उसपर किए गए केस फालतू हैं उसे वापस लेना चाहिए जबकि समस्याएं असली हैं, उनपर काम किया जाना चाहिए.
विशाल ददलानी, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर

मलिष्का का वीडियो देखें-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मराठी गाना 'सोनू, तुला मुंबई वार भरोसा नाय का?' (सोनू, तुम्हें मुंबई पर भरोसा नहीं है क्या?) हाल ही में रेडियो जॉकी मलिष्का मेंडोन्का और उनकी 93.5 रेड एफएम की टीम ने गाते हुए वीडियो शूट किया और जारी किया.

इस गाने के वायरल होने के बाद बीएमसी ने मंगलवार को मलिष्का के बांद्रा पश्चिम में स्थित घर का दौरा किया और कहा कि वहां उन्हें 'डेंगू मच्छरों की कॉलोनी' दिखी.

यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई है. रिपोर्ट में कहा गया, "हमने एडीज मच्छरों को एक मिट्टी के कटोरे में पाया है, जो एक पौधे के पॉट के नीचे रखा था. खिड़की पर रखे पौधे के पॉट में भी मच्छरों को प्रजनन करते पाया गया."

इससे अब आरजे मलिष्का के परिवार को मुंबई नगरनिगम अधिनियम की धारा 381 बी के तहत डेंगू के मच्छरों को प्रजनन करने देने के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

आरजे के खिलाफ मानहानि

आरजे के खिलाफ मानहानि का दावा करने की मांग करते हुए शिवसेना पार्षद सारवंकर का कहना है कि "उनके (मलिष्का) पास जानकारी और कल्पना की कमी है..सभी नागरिक मुद्दे जो वे गीत के जरिए उठाने का दावा करते हैं.. बीएमसी से संबंधित नहीं हैं. बीएमसी की छवि एक ग्लोबल सिविल बाॅडी के तैर पर है. यह गाना दुनिया भर में इसकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है."

उन्होंने कहा कि शहर में सड़क, रेलवे, परिवहन संबधी समस्या या कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए बीएमसी को जिम्मेदार ठहराना फैशन हो गया है. सारवंकर ने कहा कि उनकी नाराजगी इस बात से है कि वे टीआरपी के लिए मुंबई की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर समर्थन

आरजे को सोशल मीडिया पर समर्थन मिल रहा है. कई निजी रेडियो चैनल्स ने मुंबई से संबंधित कई मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से अपने अभियान चलाने शुरू कर दिए हैं.

दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना की सत्तारूढ़ सहयोगी बीजेपी ने भी आरजे के प्रचार गीत का समर्थन किया है. बीजेपी के शहर अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि यह गीत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत आता है.

शेलार ने बुधवार को ट्वीट किया, "अपनी सहजता के दायरे से बाहर निकलना और रचनात्मकता से मुंबई की समस्याओं को जाहिर करना मलिष्का की बहादुरी है."

इस बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने खुद की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी भारी बारिश के बावजूद मुंबई इस बार नहीं डूबा.

कौन है मलिष्का?

आरजे मलिष्का किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. उन्होंने 2006 में आई फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' में आरजे की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को प्रशिक्षित किया था और 'वह बिग बॉस' और कई टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2017,02:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT