Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉक्स ऑफिस पर छा गई प्रभास की ‘साहो’, 1 दिन में 130 करोड़ कमाए

बॉक्स ऑफिस पर छा गई प्रभास की ‘साहो’, 1 दिन में 130 करोड़ कमाए

साहो’ को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना जा रहा है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
बाहुबली के रिलीज के 2 साल बाद रिलीज हुई है ‘साहो’
i
बाहुबली के रिलीज के 2 साल बाद रिलीज हुई है ‘साहो’
(फिल्म पोस्टर)

advertisement

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो को भले ही क्रिटिक्स ने पसंद ना किया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाल कर दिया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस UV क्रिएशन के मुताबिक ‘साहो’ ने पहले दिन ही करीब 130 करोड़ का कारोबार किया है. 350 करोड़ के बजट से बनी साहो को देखकर कई क्रिटिक्स ने कहा था कि ये फिल्म देखना पैसे की बर्बादी है, वहीं कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी की भी खूब आलोचना की थी.

UV किएशन ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए उसकी कमाई का आंकड़ा बताया है.

साहो' को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना जा रहा है. आठ मिनट के क्लाइमेक्स सीक्वेंस से लेकर एक रोमांचक हेलीकॉप्टर वाले सीन तक, हर एक एक्शन सीक्वेंस को बहुत ही प्लानिंग के साथ शूट किया गया और इस फील्ड में सबसे नामी लोगों को चुन-चुन कर फिल्म पर काम करने के लिए लाया गया.

ये भी पढ़ें- एक हीरो, कई विलेन: प्रभास की फिल्म ‘साहो’ की खास बातें

प्रोड्यूसर्स ने एक रोमांचक हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के लिए 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'ट्रांसफॉर्मर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स की मदद ली.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ रिव्यू ईमानदारी से: क्या सिर्फ एक्शन से बॉक्स ऑफिस चलता है?

साहो ने स्क्रींस शेयरिंग के मामले में 'बाहुबली 2' और रजनीकांत- अक्षय कुमार की '2.0' के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये. साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ही साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन मिली.

'बाहुबली: द कंक्लूजन' के बाद प्रभास ने फैसला किया था कि वो अब कोई लव स्टोरी करेंगे, लेकिन जब उन्होंने साहो की कहानी सुनी तो खुद को इसे करने से नहीं रोक पाए.

ये भी पढ़ें- रिलीज हो गई प्रभास की फिल्म, जानिए क्या होता ‘साहो’ का मतलब?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2019,09:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT