Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रभास की ‘साहो’ भी बनी बॉक्स ऑफिस की ‘बाहुबली’,कमाई 300 करोड़ पार

प्रभास की ‘साहो’ भी बनी बॉक्स ऑफिस की ‘बाहुबली’,कमाई 300 करोड़ पार

‘साहो’ को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना जा रहा है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
Saaho Movie: प्रभास की फिल्म साहो का मतलब क्या होता है
i
Saaho Movie: प्रभास की फिल्म साहो का मतलब क्या होता है
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

क्रिटिक्स के तमाम आलोचनाओं के बाद भी प्रभास की फिल्म ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक 4 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 350 करोड़ के बजट से बनीसाहोको देखकर कई क्रिटिक्स ने कहा था कि ये फिल्म देखना पैसे की बर्बादी है.

रमेश बाला के मुताबिक ‘साहो’ के हिंदी वर्जन ने ही 100 करोड़ की कमाई कर ली है.

‘साहो' को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना जा रहा है. आठ मिनट के क्लाइमेक्स सीक्वेंस से लेकर एक रोमांचक हेलीकॉप्टर वाले सीन तक, हर एक एक्शन सीक्वेंस को बहुत ही प्लानिंग के साथ शूट किया गया और इस फील्ड में सबसे नामी लोगों को चुन-चुन कर फिल्म पर काम करने के लिए लाया गया. प्रोड्यूसर्स ने एक रोमांचक हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के लिए 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'ट्रांसफॉर्मर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स की मदद ली.

ये भी पढ़ें- एक हीरो, कई विलेन: प्रभास की फिल्म ‘साहो’ की खास बातें

‘साहो’ ने स्क्रींस शेयरिंग के मामले में 'बाहुबली 2' और रजनीकांत- अक्षय कुमार की '2.0' के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये. साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ही साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन मिली.

ये भी पढ़ें- रिलीज हो गई प्रभास की फिल्म, जानिए क्या होता ‘साहो’ का मतलब?

प्रभास नेअपनी पिछली दो फिल्मों का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. हालांकि साल 2015 में आई प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ ने तीन दिन में 22.35 करोड़ का बिजनेस किया था. ‘बाहुबली’ के दूसरे पार्ट ने तीन दिन में 128 करोड़ की कमाई की थी.मतलब ये कि ‘बाहुबली’ के पहले भाग से प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का कलेक्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन ‘बाहुबली-2’ के आगे ‘साहो’ का रंग फीका नजर आया.  

‘साहो’ ने शुक्रवार को 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48 करोड़ और सोमवार को 14.20 करोड़ का कारोबार किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT