advertisement
बिग बॉस से अब दो पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची और महजबीं बेघर हो गए हैं. सब्यसाची इस सीजन के ऐसे मेंबर थे जिनकी कभी किसी से लड़ाई या बहस नहीं हुई.
भले ही उन्हें घर से बाहर के कम वोट मिले हो, लेकिन बिग बॉस के घर में सब्यसाची सबके प्रिय थे. उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद है और उनकी ये खूबी सभी घरवालों को पसंद थी.
बिग बॉस से बाहर आने के बाद सब्यसाची ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने और घरवालों के बारे में कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने टॉप-5 में जाने वाले सदस्यों के नाम बताएं- विकास, आकाश, हितेन, शिल्पा और अर्शी.
सब्यसाची ने खुद को बाहर न दिखने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो बिल्कुल भी फेक इंसान नहीं है लेकिन घरवाले साफ-साफ फेक नजर आए रहे थे. वो जैसे असली जिंदगी में हैं, वैसे ही बिग बॉस के घर में बने रहे.
सब्यसाची ने बताया कि घर में किसी सदस्य ने उनसे बदतमीजी नहीं की. इसलिए उन्होंने भी किसी से कुछ नहीं कहा.
सब्यसाची ने बताया कि बिग बॉस के घर में कुछ लोगों को कैमरे की लत है. वो कैमरे पर हमेशा खुद को खूबसूरत दिखाने की कोशिश करते हैं.
सब्यसाची ने कहा, हिना दिल से अच्छी हैं. लेकिन शायद गेम के लिए ऐसा बर्ताव कर रही हैं.
हिना खान जिस सदस्य को सबसे बुरा कहती हैं, उसी सदस्य की सब्यसाची ने तारीफ की है. सब्यसाची ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट अर्शी खान के बारे में जमकर तारीफ की है. सब्यसाची के मुताबिक, अर्शी खान बिलकुल भी फेक नहीं है, वो जैसी हैं, वैसी ही दिखती हैं.
सब्यसाची ने अर्शी के बारे में कहा कि वो खुद हसंने के साथ-साथ हमेशा दूसरों को हंसाना भी जानती हैं.
सब्यसाची ने बताया कि उनकी सीधे बिग बॉस के घर में एंट्री हो गई. उनकी शो के होस्ट सलमान खान से मुलाकात नहीं हुई. उन्हें पड़ोसी के तौर पर सीधे बिग बॉस के पड़ोसी घर में भेज दिया गया.
सब्यसाची ने बताया, जब वो बिग बॉस के मुख्य घर में गए, तो देखा कि वहां पहले ही बाकी सदस्य अपना ग्रुप बना चुके हैं. उनकी आपस में दोस्ती हो गई.
बता दें, बिग बॉस के चार कंटेस्टेंट (सब्यसाची, महजबीं, लव, लुसिंडा) ऐसे हैं, जो स्टेज से होते हुए मुख्य घर में नहीं गए थे. वो पड़ोसी के तौर पर एक दूसरे कमरे में भेजे गए थे, जहां से वो मुख्य घर में मौजूद सभी लोगों को देख सकते थे.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 11: आम आदमी का पलड़ा कमजोर, सब्यसाची-महजबीं हुए घर से बाहर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)