advertisement
ये वक्त है जब आपके घर के पास वाले सिनेमाघर मंदिर बन जाएंगे क्योंकि अगर क्रिकेट हमारे देश में धर्म है तो सचिन तेंदुलकर भगवान है और उनके करिश्मे को ये फिल्म बाखूबी दिखाती है.
डायरेक्टर जेम्स अर्सकिन की ये फिल्म मास्टर ब्लास्टर के करियर के हाई पॉइंट्स को जानने का मौका देती है. सचिन की पर्सनल जिंदगी के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं और ये फिल्म पुरानी फुटेज और वीडियो के जरिए आपको उन्हें करीब से जानने का मौका दे रही है.
सचिन इस फिल्म में एक नैरेटर और कमेंटेटर की भूमिका खुद निभा रहे हैं जो अपनी जिंदगी के बारे में सबकुछ बताते हैं. फिल्म में घुंघराले बालों वाले शरारती बच्चे की कहानी है जो अपने बड़े भाई अजित के संरक्षण और कोच आचरेकर की पैनी नजरों के बीच करोड़ों लोगों के लिए एक हौसला और गर्व का सिंबल बनता है.
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक वक्त तो “सचिन..सचिन” का नारा तेंदुलकर को मोटिवेट करता है तो वहीं दूसरी तरफ जिंदगी में वो भी वक्त आता है जब वो करोड़ों लोगों की उम्मीदों को खुद के लिए दबाव मानते हैं.
सचिन की जिंदगी के कुछ खराब लम्हे जैसे अजहरुद्दीन के साथ लड़ाई और मैच फिक्सिंग को फिल्म में दिखाया तो गया लेकिन खास तवज्जो नहीं दी गई. ये कहानी है एक सिंपल, मिडिल क्लास लड़के की जो अपने सपनों के पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. सचिन की ये फिल्म बहुत स्पेशल है. सचिन के लिए इसे देखने जाइए...
5 में से 4 क्विंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)