advertisement
सलमान खान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को अपने बीइंग ह्यूमन ब्रांड की इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है. इस मौके पर सलमान ने साइकिल का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान खुद साइकिल चलाते दिख रहे हैं.
वीडियो में उन्होंने एक मैसेज भी दिया है. उन्होंने कहा कि यह साइकिल कूल है, यंग है और बुजुर्गों के लिए इसे चलाना बहुत आसान है. वीडियो के अंत में सलमान 'साइकिल कमिंग सून' का मैसेज दे रहे हैं. इसमें सलमान के साथ उनके छोटे भाई सोहेल खान भी दिखाई दे रहे हैं.
बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल के दो वेरिएंट्स- BH27 और BH12 चार रंगों- सफेद, पीला, लाल और काला में उपलब्ध है. साइकिल के दूसरे वेरिएंट बिक्री के लिए कुछ महीनों में उपलब्ध होंगे.
ये ARAI सर्टिफाइड साइकिल्स की मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. इसे चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी. साइकिल की कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है.
कुछ घंटों पहले सलमान ने ट्वीट कर बताया था कि जल्द ही ई साइकिल आने वाली है. सलमान के बीइंग ह्यूमन ब्रान्ड के कपड़े और एक्सेसरीज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)