Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेप वाले बयान पर सलमान ने नहीं मांगी माफी, बस NCW को भेजा जवाब

रेप वाले बयान पर सलमान ने नहीं मांगी माफी, बस NCW को भेजा जवाब

सलमान के विवादास्पद बयान को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा था नोटिस.

आईएएनएस
एंटरटेनमेंट
Updated:


‘सुल्तान’ के एक दृश्य में सलमान खान (फोटोः Twitter)
i
‘सुल्तान’ के एक दृश्य में सलमान खान (फोटोः Twitter)
null

advertisement

सुपरस्टार सलमान खान ने ‘रेप पीड़िता जैसा महसूस करने’ वाले अपने विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को जवाब दे दिया है. लेकिन उन्‍होंने अपने विवादित बयान पर माफी नहीं मांगी है.

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया कि सलमान ने हमारे नोटिस पर माफी तो नहीं मांगी, लेकिन जवाब दिया है.

सलमान खान ने हमारे नोटिस का जवाब दिया है. हम पूरे पत्र के बारे में तो बात नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन यह कहना काफी होगा कि इसमें माफी जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है.
ललिता कुमारमंगलम, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग

सूत्रों के अनुसार, सलमान ने अपने वकीलों के जरिए एनसीडब्ल्यू के नोटिस का जवाब दिया है.

महिला आयोग ने रेप वाले बयान पर संज्ञान में लेते हुए सलमान को नोटिस भेजकर पूछा था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? साथ ही माफी मांगने के लिए भी 7 दिन का वक्त दिया था.

गौरतबल है कि सलमान ने पिछले दिनों एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए अखाड़े वाले सीन की शूटिंग के बाद जब वह बाहर निकलते थे, तो उन्हें रेप की शिकार महिला जैसा महसूस होता था.

सलमान दे चुके हैं सफाई

हालांकि सलमान ने अपनी गलती को भापते हुए इसके तुरंत बाद यह भी कहा था, “मुझे नहीं लगता कि मुझे यह कहना चाहिए था.” उन्होंने बाद में कहा था कि उनका मतलब यह है कि शूटिंग के बाद उन्हें चलने में बहुत दिक्कत होती है. वह फिल्म में कुश्तीबाज की भूमिका निभा रहे हैं.

पिता ने मांगी थी माफी

महिला संगठनों ने उनके इस बयान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और उनसे माफी की मांग की थी. सलमान के पिता सलीम खान ने बेटे की ओर से माफी मांगी थी. सलीम ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर लिखा था, “यकीनन सलमान ने गलत बात कही है, लेकिन उनका मकसद गलत नहीं था. मैं उसके परिवार और दोस्तों की ओर से माफी मांगता हूं. बंदा गलती करता है, लेकिन खुदा माफ कर देता है.”

बहरहाल, देखना है कि सलमान से जुड़ा यह विवाद कहां जाकर थमता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2016,06:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT