Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गजब की खबर: सलमान और लूलिया करेंगे रिएलिटी शो एक साथ होस्ट?

गजब की खबर: सलमान और लूलिया करेंगे रिएलिटी शो एक साथ होस्ट?

क्या अब सलमान लूलिया पर कर रहे हैं मेहरबानी?

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
सलमान खान लूलिया वंतूर के साथ एक रिएलिटी शो होस्ट करने वाले हैं? (फोटो: यूट्यूब)
i
सलमान खान लूलिया वंतूर के साथ एक रिएलिटी शो होस्ट करने वाले हैं? (फोटो: यूट्यूब)
null

advertisement

खानसाहब कब क्या कर जाएं ये कहना नामुमकिन है. फिलहाल तो सलमान कलर्स चैनल पर बिग बॉस सीजन होस्ट कर रहे हैं और खबर ये है कि कलर्स के साथ ही सलमान ने एक और रिएलिटी शो होस्ट करने का करार किया है.

द फार्म नाम का ये रिएलिटी कई देशों में मशहूर हो चुका है और इसलिए सलमान ने इस शो के अधिकार भारतीय वर्जन के लिए खरीदे हैं.

लेकिन इन सबसे बड़ी खबर ये है कि हो सकता है कि ये शो सलमान अपनी दोस्त जिसे तमाम गॉसिप अखबार उनकी गर्लफ्रेंड भी बताते हैं- लूलिया वंतूर के साथ होस्ट करेंगे.

Pink Villa की रिपोर्ट के मुताबिक द फार्म एक ऐसा रिएलिटी शो है जो एक फार्म के अंदर शूट किया जाता है. इस भाग लेने वालों को खेती, जानवरों की देखभाल, दूध निकालने जैसे काम रोजाना करने पड़ते हैं. और फिर हर हफ्ते किसी खिलाड़ी को बाहर निकाला जाता है. तकरीबन एक महीने पहले सलमान ने DNA अखबार को बताया था कि ये रिएलिटी शो बिग बॉस की तर्ज पर ही होगा जिसमें 12 मशहूर सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे.

<p>ये शो बिग बॉस की तरह होगा. सेलिब्रिटी शो में आएंगे और एक गांव सेटअप में रहेंगे, पूरा शो एक फार्म में शूट होगा जिसमें सेलिब्रिटी आपको खेती करते, फसल काटते, और गाय का दूध निकालते पाए जाएंगे. हमारी बातचीत हो चुकी है और हम इसपर एकसाथ काम जल्द शुरू करने वाले हैं. इस शो में संस्कार भी होगा और मनोरंजन भी. इसे इसी तरीके से प्लान किया जाएगा. </p>
सलमान खान, अभिनेता

हैरानी की बात तो ये है कि सलमान की गर्लफ्रेंड कही जाने वालीं लूलिया वंतूर द फार्म की रोमानियन सीजन को होस्ट करती हैं. मैडम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ये उपर लगी तस्वीरेें भी पोस्ट की हैं जिसमें वे साइप्रस द फार्म के लिए शूट के लिए जा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jan 2016,07:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT