Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Video: दबंग 3 के सेट से सलमान खान का विनोद खन्ना को खास ट्रिब्यूट

Video: दबंग 3 के सेट से सलमान खान का विनोद खन्ना को खास ट्रिब्यूट

ऐसे में सलमान खान और फिल्म के क्रू-मेबर्स ने खास अंदाज में वीडियो शेयर कर विनोद खन्ना का जन्मदिन मनाया.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
दबंग 3 के सेट से सलमान खान का विनोद खन्ना को ट्रिब्यूट
i
दबंग 3 के सेट से सलमान खान का विनोद खन्ना को ट्रिब्यूट
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. खास बात ये है कि शूटिंग के खत्म होने का ऐलान 6 अक्टूबर को किया गया और इस दिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और दबंग सीरीज के फिल्मों में एक्टर रहे विनोद खन्ना का जन्मदिन भी है.

ऐसे में सलमान खान और फिल्म के क्रू-मेबर्स ने खास अंदाज में वीडियो शेयर कर विनोद खन्ना का जन्मदिन मनाया. दबंग 1, दबंग 2 में विनोद खन्ना, सलमान खान के पिता के रोल में नजर आए. फिल्म में विनोद खन्ना के किरदार का नाम प्रजापति पांडेय था.

दबंग 3 का लास्ट डे था, खुशी की बात ये है कि आज हमारे विनोद खन्ना सर का जन्मदिन भी है. थैंक्यू सर...मिस यू...हमारे पास आपके भाई प्रमोद सर हैं जो इस किरदार को आगे बढ़ाएंगे.
सलमान खान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि लंबी बीमारी के बाद विनोद खन्ना का निधन 27 अप्रैल 2017 को हो गया था.

बॉलीवुड में एक अलग मुकाम बनाने वाले विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत विलेन के रूप में की. सुनील दत्त की फिल्म मन का मीत में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया और दर्शकों को इस विलेन से भी प्यार हो गया. विनोद खन्ना ने आन मिलो सजना, पूरब और पश्चिम, सच्चा झूठा जैसी फिल्मों में खलनायक के रूप में काम किया. मल्टीस्टारर फिल्मों में भी उन्‍होंने अपनी छाप छोड़ी. अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म हेराफेरी, खून पसीना, अमर अकबर एंथनी, मुकद्दर का सिकंदर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.

फिल्मों के अलावा विनोद खन्ना ने राजनीति में भी अच्छा खासा नाम कमाया था. 1997 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की. 1998 में गुरदासपुर सीट से उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2002 में वो 2002 में वो संस्कृति और पर्यटन मंत्री भी बने. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने गुरदासपुर से जीत हासिल की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT