advertisement
हर साल की तरह, इस साल भी बिग बॉस जनवरी में ही खत्म होने वाला था. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, शो अब 5 हफ्ते और आगे बढ़ गया है. तो अब शो का फिनाले फरवरी 2020 में होने की उम्मीद है. इन्हीं रिपोर्ट्स से ये भी पता लगा है कि शो के मेकर्स सलमान खान को इन 5 हफ्तों में भी होस्ट करने के लिए, उनको एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा देंगे, क्योंकि इन 5 हफ्तों की वजह से सलमान को अपने दूसरे कमिटमेंट्स की डेट्स आगे बढ़ानी पड़ी हैं.
पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को बिग बॉस शो के हर एपिसोड के लिए 6.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, यानि उनको हफ्ते के 13 करोड़ रुपये मिलते हैं. अब जब हर एपिसोड के 2 करोड़ एक्सट्रा मिलेंगे तो हर एपिसोड की उनकी फी कुल मिलाकर 8.5 करोड़ हो जाएगी. इस हिसाब से देखा जाए, तो इस पूरे सीजन के अंत तक, सलमान खान 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेंगे.
सूत्र के मुताबिक, सलमान खान हर साल बिग बॉस शो को होस्ट करने से मना कर देते हैं और उन्हें वापस बुलाने के लिए मेकर्स उनकी फीस बढ़ाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)