advertisement
सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ अब पाकिस्तान में नहीं जलने वाली है. सलमान खान की फिल्म को पाकिस्तान में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ईद पर रिलीज करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है. खबर है कि पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस के लिए सलमान खान हमेशा हानिकारक रहे हैं. अगर सलमान की फिल्म के साथ पाकिस्तान में कोई भी स्थानीय फिल्म रिलीज होती है तो वो इतनी चल नहीं पाती क्योंकि पाकिस्तान में सलमान के करोड़ों फैन्स हैं.
इस बार भी सलमान खान की ट्यूबलाइट के साथ दो पाकिस्तानी फिल्में रिलीज हो रही हैं और इन फिल्मों ने जमकर इस बात का विरोध किया कि सलमान खान की फिल्म के साथ उनकी फिल्म नहीं रिलीज की जाए. चाहे ईद मने या न मने.
वैसे तो सलमान खान ईद का चांद हैं. उनकी फिल्में आती हैं तब जाकर लोग एक दूसरे को ईद मुबारक बोलते हैं. लेकिन अब ये तय है कि इस साल पाकिस्तान में ये ईद का चांद फैन्स को दीदार के लिए तरसा देगा. पाकिस्तान के फिल्म निर्माताओं ने पाकिस्तान सरकार से ये दरख्वास्त की है कि ईद पर सलमान खान की फिल्म को रिलीज होने से रोका जाए.
यह पहली बार नहीं है जब पाक डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बॉलीवुड फिल्म रिलीज करने से इंकार किया हो. दरअसल, पाकिस्तानी फिल्में को सलमान की फिल्मों की वजह से घाटा सहना पड़ता है. बजरंगी भाईजान हों या सुल्तान, दोनों ही फिल्मों ने पाकिस्तान की फिल्मों को काफी घाटा पहुंचाया था. बजरंगी भाईजान के समय भी तीन पाकिस्तानी फिल्में रिलीज को तैयार थीं लेकिन सलमान की वजह से उन्हें तारीख बदलनी पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)