advertisement
सलमान खान की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने से पहले सलमान का एक डायलॉग है ‘दुनिया में कहीं पर भी चले जाओ, लेकिन अपने देश और मिट्टी जैसी खूशबू कहीं नहीं मिलती.’ गाने के बोल हैं- चार पैसे कमावन ली मैं आया घर से दूर, लेकिन घर ना मुझसे दूर.
गाने में सलमान नेवी अफसर के यूनीफॉर्म में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. इससे पहले सलमान और कटरीना का एक और रोमांटिक गाना इश्क-ए-दी चाशनी रिलीज हुआ था. लेकिन इस गाने में सलमान अपने देश से दूर हैं और उन्हें अपने वतन की याद आ रही है. ये गाना देशभक्ति से लवरेज है.
ये भी पढ़ें- ‘भारत’ का नया गाना, सलमान-कटरीना की ‘इश्क-ए-दी चाशनी’
भारत के पोस्टर, गाने और ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. ‘भारत’ का ट्रेलर 23 अप्रैल को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सलमान अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, कभी वो सर्कस में स्टंट करते नजर आ रहे हैं, तो कहीं एक बेरोजगार युवा के रूप में, तो वहीं एक नेवी ऑफिसर के लुक में भी दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘भारत’ का पोस्टर, 25 साल के नौजवान से 65 साल के बुजुर्ग तक सलमान
इस फिल्म में सबसे दिलचस्प होगा सलमान को एक बुजुर्ग शख्स के रोल में देखना, सलमान सोशल मीडिया पर लगातार अपना लुक शेयर कर रहे हैं.
भारत’ 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘ऑड टू माई फादर’ की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म में सलमान - कटरीना के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. ये ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. सलमान इस फिल्म में 25 साल के नौजवान से लेकर 65 साल के बुजुर्ग के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- सलमान की फिल्म ‘भारत’ में दिशा पटानी की साड़ी पर डिजाइनरों में बहस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)