Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान खान के दो भाई- सोहेल खान ‘पनौती’ और अरबाज लकी चार्म!

सलमान खान के दो भाई- सोहेल खान ‘पनौती’ और अरबाज लकी चार्म!

ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद सलमान को एक बात तो गांठ बांध लेनी चाहिए कि सोहेल का साथ कोई फिल्म नहीं करूंगा.

अभिनव राव
एंटरटेनमेंट
Published:
सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान 
i
सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान 
(फोटो: Being Human)

advertisement

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट क्यों नहीं चली? क्यों इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर पहले ही हफ्ते में दम तोड़ दिया? माना कि फिल्म में एक्टिंग खराब थी, स्क्रिप्ट बहुत हल्की थी और म्यूजिक औसत दर्जे का था लेकिन सलमान की फिल्मों में ये कोई नई बात तो नहीं. उनके फैंस जब किक, रेडी और बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों को हिट करा सकते हैं तो ट्यूबलाइट क्यों नहीं जला पाए?

हम आपको बताते हैं कि वो फिल्म क्यों नहीं चली. दरअसल इस फिल्म को भाई-भाई वाले कंसेप्ट ने डुबोया. हिंदी-चीनी भाई-भाई नहीं बल्कि सलमान-सोहेल भाई-भाई ! इतिहास गवाह है कि आजतक जब भी सलमान और सोहेल एक साथ एक्टिंग करने आए तो वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई.

क्या सोहेल हैं पनौती?

ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद सलमान को एक बात तो गांठ बांध लेनी चाहिए कि सोहेल का साथ कोई फिल्म नहीं करूंगा. आप इन दोनों की एक साथ पुरानी कोई भी फिल्म उठा लो सभी फ्लॉप हैं.

(फोटो: द क्विंट)
पहली बार ये दोनों 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यूं किया?’ में एक साथ नजर आए. फिल्म में कटरीना भी थीं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. उसके बाद सलाम-ए-इश्क, हीरोज और गॉड तुस्सी ग्रेट हो भी औंधे मुंह गिरीं. गॉड तुस्सी ग्रेट हो को तो अमिताभ बच्चन भी नहीं बचा पाए थे.

2010 में आई ‘वीर’ से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस फिल्म को भी क्रिटिक्स ने ‘डिसास्टर’ कहा. फिल्म ने शुरुआती दिनों में कमाई की लेकिन फिर कहां गायब हुई पता भी नहीं चला, और अब ट्यूबलाइट का भी यही हाल हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरबाज कहते हैं हैलो ब्रदर!

सलमान की किस्मत सोहेल के साथ जितनी खराब है अरबाज के साथ उतनी ही अच्छी है. सलमान ने अरबाज के साथ कई फिल्में कीं और आपको जानकर हैरानी होगी कि सभी फिल्में हिट हैं. अगर छोटे-मोटे कैमियो रोल्स या गेस्ट अपीयरेंस को हटा दें तो इन दोनों भाइयों की हर एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया.

(फोटो: द क्विंट)

चाहे पहली फिल्म ‘प्यार किया तो डरना हो’ या फिर ‘दबंग और दबंग 2’. हर एक फिल्म ने खूब शोहरत कमाई. गर्व और हैलो ब्रदर जैसी फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

खैर, ये तो मजाक की बात है कि कोई पनौती है या लकी है. बात ये है कि सलमान और सोहेल का ऑनस्क्रीन जादू चलता नहीं है. ऐसे में इन दोनों को ही आगे से ये ख्याल रखना चाहिए कि कम से कम एक्टिंग के मामले में एक साथ न आएं. बाकि अगर सोहेल डायरेक्टर या प्रोड्यूसर हों तो फिर सल्लू मियां की फिल्में खूब हिट होती हैं जैसे रेडी, प्यार किया तो डरना क्या, पार्टनर और जय हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT