advertisement
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर उनका ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सलमान को ईदी दी है. ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे ज्यादा फर्स्ट डे ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. पहले ही दिन ‘भारत’ ने 42.30 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है.
'भारत' देश के 4700 स्क्रीन पर रिलीज हुई, जबकि ओवरसीज में फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन मिले हैं. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड 'भारत' 6000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है, जिसका रिजल्ट बॉक्स ऑफिस ओपनिंग पर साफ देखने को मिला. बुधवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच भी था, जिसको लेकर यही कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 42. 30 करोड़ कमा लिए.
सलमान की पिछली फिल्मों से अगर तुलना की जाए तो ‘भारत’ सबसे आगे है. सलमान उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनको फर्स्ड डे अच्छी ओपनिंग मिली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भारत सलमान की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है.
2016 में सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई थी, उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में थीं, सुल्तान ने फर्स्ट डे 36. 54 करोड़ का कलेक्शन किया था. ‘सुल्तान’ 5100 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. इसकी तुलना अगर ‘भारत’ से की जाए तो इस फिल्म को 400 स्क्रीन कम मिले फिर भी फिल्म ने ‘सुल्तान’ से ज्यादा कमाई की.
2012 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में सलमान और कटरीना की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई. फिल्म में सलमान भारत के रॉ एजेंट टाइगर और कटरीना पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट जोया के किरदार में थी. ये फिल्म देशभर में 3300 स्क्रीन और ओवरसीज में 500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने पहले दिन 32. 93 करोड़ कमाए थे.
2018 में रिलीज हुई ‘रेस 3’ में सलमान का एक्शन, जैकलीन की अदाएं, शानदार लोकेशन सबकुछ था, बस कहानी में बिल्कुल भी दम नहीं था. कई क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी की आलोचना भी की थी, लेकिन लोगों को बॉक्स ऑफिस तक खींचने के लिए सलमान का नाम ही काफी है. ‘रेस 3’ देशभर में करीब 6000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी.
2015 में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' एक पाकिस्तानी बच्ची की कहानी थी. बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान उस बच्ची को पाकिस्तान पहुंचाने का जिम्मा उठाते हैं. इस फिल्म में सलमान खान की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी. ये फिल्म भारत में करीब 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, जिसकी फर्स्ट डे ओपनिंग 27.25 करोड़ थी.
ये भी पढ़ें- Review: सलमान-कटरीना की जबर केमिस्ट्री और देशभक्ति का इमोशनल डोज है ‘भारत’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)