Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संजय राउत बोले-सुशांत हमारा लड़का,घरवाले मुंबई पुलिस पर भरोसा रखें

संजय राउत बोले-सुशांत हमारा लड़का,घरवाले मुंबई पुलिस पर भरोसा रखें

सुशांत सिंह केस को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर बयान दिया है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
संजय राउत, शिवसेना नेता
i
संजय राउत, शिवसेना नेता
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

सुशांत सिंह केस को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर बयान दिया है, सुशांत के परिवार की तरफ से मानहानि का केस करने चेतावनी दिए जाने पर संजय राउत ने सफाई देते हुए कहा है कि हम भी चाहते हैं उसके परिवार को पूरी तरह न्याय मिले, लेकिन वहां बैठकर आप हमारे ऊपर हमले करेंगे, सरकार को काम ही नहीं करने देंगे, इसलिए ये सब बखेड़ा खड़ा हुआ है. हमारी पूरी संवेदना सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ है.

संजय राउत ने कहा-

मुंबई पुलिस पर विश्वास रखो, अगर आपको लगता है कि ठीक नहीं हो रहा है तो आप CBI, CIA में जाओ, सुशांत सिंह राजपूत भी हमारा लड़का था, एक अभिनेता था, बॉलीवुड का एक घटक था और बॉलीवुड तो मुंबई का ​परिवार है, हमें उससे क्या दुश्मनी है?

बता दें कि शिवसेना के नेता संजय राउत द्वारा सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के संबंधों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर सुशांत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. विधायक नीरज कुमार ने राउत को एक अदालती नोटिस भेजकर 48 घंटे के अंदर अपने बयानों के लिए माफी मांगने की मांग की है, नहीं तो मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गई है.

सांसद संजय राउत को ई मेल के जरिए नोटिस भेजा है. जिसमें उनके बयानों को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही गई है.

उधर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों से अपील करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की बहन ने फिर उठाई CBI जांच की मांग, लिखा-सच जानने का हक है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT