advertisement
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर विवादों में हैं. लखनऊ की एससीजेएम कोर्ट ने 4 साल पुराने एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. डांस प्रोग्राम रद्द करने और टिकट का पैसा न लौटाने के मामले में कोर्ट ने गैरहाजिर रहने पर यह वारंट जारी किया है. इससे पहले सपना के खिलाफ 18 नवंबर 2021 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी.
दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का डांस शो था, जिसके लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट बेचे गए थे. लेकिन सपना चौधरी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची. वहीं दर्शकों के पैसे भी नहीं लौटाए गए. जिसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ 13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में FIR दर्ज हुई थी.
चलिए आपको सपना चौधरी से जुड़े 5 ऐसे विवादों के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहीं.
साल 2016 में सपना चौधरी पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगा था. दरअसल, डांसर सपना ने एक कार्यक्रम के दौरान रागिनी 'बिगड़ग्या' गाते हुए कथित तौर पर दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. दलित समाज ने गीत के जरिए सपना पर पूरी जाति को अपमानित करने का आरोप लगाया था. हिसार के डोगरन मोहल्ला स्थित चौकी में बहुजन आजाद मोर्चा ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
दलितों के अपमान के आरोप और एफआईआर के बाद सपना चौधरी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मुहिम शुरू हो गई थी. उनके खिलाफ भद्दे कमेंट्स भी किए गए थे. इस बात से आहत होकर सपना चौधरी ने आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके वजह से वह अस्पताल भी पहुंच गई थीं.
2017 में सपना चौधरी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आ गईं थीं. दरअसल, सपना एक होटल के कमरे में बैठी थीं और उनके सामने कुछ पुलिसवाले खड़े थे. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस रेड में सपना चौधरी को पकड़ा गया था. हालांकि, बाद में पता चला कि ये तस्वीरें हरियाणा में सपना चौधरी के एक शो की थी.
डांसर सपना चौधरी साल 2018 में आई फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ को लेकर विवादों में घिर गई थीं. सपना चौधरी पर फिल्माए गए इस गाने को लेकर हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था. पूरा मामला ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने के कॉपीराइट का था.
रियलिटी शो बिग बॉस में भी सपना चौधरी का अन्य कंटेस्टेंट के साथ विवाद हो गया था. जिसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. सपना ने शो के दौरान अर्शी खान से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल को लेकर कुछ कहा था. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. वहीं बिग बॉस के ही घर में सपना चौधरी की अर्शी और आकाश से लड़ाई भी हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)