Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘द कपिल शर्मा शो’ के स्क्रिप्ट राइटर पर है दो मर्डर करने का आरोप

‘द कपिल शर्मा शो’ के स्क्रिप्ट राइटर पर है दो मर्डर करने का आरोप

यूपी के आजमगढ़ में साल 2009 में 2 मर्डर करने का आरोप है स्क्रिप्ट राइटर रामाभिषेक सिंह पर.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:


कपिल शर्मा (Gif: ट्विटर)
i
कपिल शर्मा (Gif: ट्विटर)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का एक लड़का साल 2009 में दो लोगों का कत्ल करता है और फरार हो जाता है. यूपी पुलिस उसके सिर पर 30 हजार रुपये का इनाम रख देती है. लड़के की खोज करती रहती है. 7 साल की इस खोज की अंत होता है मुंबई के वर्सोवा इलाके में, जहां वो अपना नाम और अपनी पहचान बदलकर रह रहा था.

पुलिस के मुताबिक, यह वही लड़का है, जो अब देश के लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट लिखता था. नाम है रामाभिषेक सिंह उर्फ रोहित.

एसटीएफ ने रामाभिषेक को मुंबई से अरेस्‍ट किया. उस पर जमीन विवाद के लिए दो लोगों की हत्या करने का आरोप है.

एक हिंदी अखबार की खबर के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि रामाभिषेक की गिरफ्तारी 2009 में आजमगढ़ में हुए एक मर्डर केस के सिलसिले में हुई है. आजमगढ़ के मऊपरासिन निवासी रामाभिषेक के दादा विभूति नारायण सिंह गांव के स्कूल के मैनेजर थे. उनका पूर्व प्रधान भूरे सिंह से जमीन विवाद चल रहा था.

आरोप है कि 2009 में रामाभिषेक, उसके पिता और दोस्त मनोज सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ भूरे सिंह समेत कई विरोधियों पर हमला किया.

काफी वक्त से फरार रहा है रामाभिषेक

हमले में भूरे सिंह तो बच गया, लेकिन रामनरेश शर्मा और रामेश्वर राम की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं. इसके बाद 2011 में 50 हजार के इनामी मनोज सिंह को तो गोरखपुर से अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन रामाभिषेक फरार रहा.

एसटीएफ के मुताबिक...

  • रामाभिषेक की पत्‍नी बैंकॉक में एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करती है.
  • उसके पिता ने पैतृक गांव छोड़ दिया है और परिवार इलाहाबाद में रह रहे हैं.
  • सोनी टीवी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए रामाभिषेक कॉन्‍ट्रैक्‍ट बेसिस पर स्क्रिप्‍ट लिखने का काम कर रहा था.
  • उसे 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. इस बीच उसे आजमगढ़ में कोर्ट में पेश किया जाएगा.


इस बीच रामाभिषेक नाम बदलकर मुंबई में रहने लगा. कुछ दिन पहले ही पुलिस को पता चला कि आरोपी मुंबई में रोहित के नाम से वर्सोवा में बतौर पेइंग गेस्‍ट रह रहा है. इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने मुंबई पहुंची. उसे एसआई विनय दिवाकर की टीम ने बुधवार, 3 अगस्त को अरेस्ट किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Aug 2016,07:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT