advertisement
'शादी में जरूर आना'. नहीं, नहीं.. मेरी शादी की बात नहीं हो रही है, न ही इंडिया के मोस्ट वांटेड बैचलर सलमान खान और राहुल गांधी की. यहां बात हो रही है 'न्यूटन', 'सिटी लाइट्स' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्म के हीरो राजकुमार राव की फिल्म शादी में जरूर आना की.
फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इसमें राव के अपोजिट एक्ट्रेस कृति खरबंदा हैं. फिल्म में बॉलीवुड की बाकी फिल्मों की तरह ही लोकल लोकेशन और देसी टच देने की कोशिश की गई है.
लेकिन सबसे पहले आपको ये बता दें कि इस फिल्म के नाम पर मत जाइएगा, क्योंकि नाम बड़े और दर्शन छोटे का मुहावरा यहां फिट बैठता है. आइए, शब्दों के जरिए आपको दर्शन कराते हैं फिल्म की कहानी से.
फिल्म की कहानी शुरू होती है कानपुर शहर से, जिनकी शादी के चक्कर में इस फिल्म का नाम मेरी शादी में जरूर आना रखा गया है. उनका नाम है सत्येंद्र मिश्रा उर्फ सत्तू है, खाने वाला सत्तू नहीं.
लेकिन शुक्ला जी की पत्नी मतलब कृति खरबंदा मतलब आरती की मां चाहती हैं कि आरती अपने होने वाले पति से एक बार मिल ले. बॉलीवुड की बाकी फिल्मों की तरह यहां भी कृति मां की बात मान लेती हैं. हमेशा की तरह यहां भी लड़की को करियर बनाना होता है. लेकिन फिर भी पापा की जिद के आगे झुकते हुए रिश्ते के लिए हां कर देती है. सत्तू भैया लड़की को देखते ही प्यार में डूब जाते हैं. मानो इश्क वाला लव हो गया हो.
फिर वही शादी की तैयारी, दहेज की मांग. और परिवार में दहेज को लेकर नोक-झोंक. लेकिन नजरें मिलना, रोमांटिक गाने और प्यार भरे डायलॉग के बाद शुरू होती है असली कहानी. प्यार के बुलबुले पर गोता लगा रहे दर्शक अचानक अकेलेपन के सूखे दरिया में डूबने को मजबूर हो जाते हैं. फिल्म पूरी तरह से करवट लेती है.
कहानी के सेकंड हाफ में स्क्रीनप्ले मानो उबड़-खाबड़ सड़कों से गुजर रहा हो. प्यार से फिल्म रिवेंज मतलब बदले की तरफ मुड़ जाता है. दुल्हन मंडप से गायब. सत्तू भैया को लगता है कि उनकी आरती ने उसके साथ धोखा किया है. और फिर सत्तू भैया बन जाते हैं एंग्री यंग मैन.
इस फिल्म की डायरेक्टर रत्ना सिन्हा ने लोकेशन पर जबरदस्त काम किया है. उन्हें कानपुर की बोली और लोगों के हाव भाव की समझ है. जिस तरह समाज में दहेज एक बड़ा मुद्दा है, वो भी फिल्म में दिखलाया गया है. लेकिन यही दहेज एक कमजोर कड़ी भी है इस फिल्म में.
फिल्म लंबी खिंचती हुए 5 साल आगे बढ़ जाती है. सत्तू आईएएस ऑफिसर बन जाता है और आरती पीसीएस ऑफिसर. दोनों एक बार फिर आमने-सामने होते हैं. फिर बॉलीवुड का वही घिसा-पिटा डायलॉग सत्तू अपने मुंह से निकालता है कि प्यार और जंग में सब जायज है. और फिर शुरू होता है बदले का खेल.
दूल्हा और दुल्हन के अलावा फिल्म में परिवार भी है, जो वक्त पड़ने पर अपना दर्शन दे जाते हैं. गोविन्द नामदेव, केके रैना, नवीन परिहर, विपिन शर्मा स्क्रिप्ट को संभालने की कोशिश करते हैं. लेकिन काम ही इतना मुश्किल है कि समझ नहीं आता किसकी शादी में आने के लिए कहा जा रहा है.
सब कहानी हम बता ही देंगे तो आप क्या करेंगे. एक बार तो देखा जा सकता है सिर्फ ये जानने के लिए कि क्या जिस शादी में डायरेक्टर रत्ना सिन्हा ने बुलाया था, वो होती भी है कि नहीं?
हम देते हैं इस फिल्म को 5 में से 2 क्विंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)