advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के बाद तमाम बॉलीवुड सितारों ने उनको बधाई दी. फिल्म एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी मोदी को उनकी जीत पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको ट्रोल करने लगे.
गुरुवार को बीजेपी को मिली जीत के बाद शबाना आजमी ने ट्वीट किया-
शबाना आजमी के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. दरअसल कुछ दिन पहले ही ऐसी अफवाह थी कि शबाना ने कहा है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो वो देश छोड़ देंगी, जिसको लेकर लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी. हालांकि शबाना ने कभी भी ऐसा नहीं कहा था. अब पीएम मोदी को बधाई देने के बाद भी लोग बेवजह उस बात को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
शबाना आजमी ने पीएम मोदी के अलावा हेमा मालिनी और अनुपम खेर को भी बधाई दी है.
हेमा मालिनी ने मथुरा से एक बार फिर जीत हासिल की है, वहीं चंडीगढ़ से किरण खेर को भी दोबारा जनता ने चुना.
7 चरणों तक चले 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. हालांकि कुछ सीटों पर अभी भी काउंटिंग चल रही है. बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. पहली बार कोई गैर कांग्रेसी पार्टी 300 का आंकड़ा पार करती दिख रही है. जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद पहली बार हो रहा है जब कोई पार्टी अपने दम पर लगातार दूसरी बार बहुमत में आई है. अब तक जारी नतीजों में बीजेपी ने 288 सीटों पर जीत दर्ज की है और 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है. अब तक कांग्रेस सिर्फ 50 सीटें ही जीती है.
ये भी पढ़ें-
विदेशी मीडिया में छाई PM मोदी की जीत, NYT ने बताया भारत का चौकीदार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)