Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहरुख खान आर्यन से मिलने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे, 20 दिन से लॉकअप में है बेटा

शाहरुख खान आर्यन से मिलने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे, 20 दिन से लॉकअप में है बेटा

Shah Rukh Khan पहली बार जेल में अपने बेटे आर्यन से मिलने के लिए पहुंचे हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बेटे से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख</p></div>
i

बेटे से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख

null

advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने मुंबई के ऑर्थर रोड जेल पहुंचे. शाहरुख पहली बार जेल में अपने बेटे से मिलने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 3 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. शाहरुख खान गहरे रंग की हाफ ग्रे टी-शर्ट के साथ काले रंग का फेसमास्क पहने हुए थे, जैसे ही वह गेट पर पहुंचे उन्हें मीडिया ने घेर लिया.

हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करने से पहले शाहरुख खान आर्यन से कुछ वकीलों की टीम के साथ मिलने पहुंचे थे. हालांकि, मीडिया के सवालों के बावजूद, खान हाथ जोड़कर आगे बढ़ गए, लेकिन उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया.

आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था . 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद और घर से दूर 20 रातें बिताने के बाद आर्यन और किंग खान की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले, बेटे की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद, शाहरुख खान ने एनसीबी से एजेंसी के लॉकअप में उनसे कुछ समय के लिए मिलने की अनुमति ली थी.

वहीं आर्यन की मां गौरी खान भी अपने बेटे के लिए पिज्जा के पैकेट लेकर एनसीबी लॉकअप पहुंची थीं, लेकिन उन्हें मिलने और खाना देने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके बाद वह पार्सल के साथ वापस मन्नत लौट आईं थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका कोर्ट ने बुधवार को ठुकरा दिया था. मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Oct 2021,09:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT