advertisement
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 272 करोड़ कमाकर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, लेकिन इस फिल्म को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. फिल्म रिलीज के 5 हफ्ते के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने फिल्म की आलोचना करने वालों को जवाब दिया है.
शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ की तुलना शाहरुख की फिल्म ‘बाजीगर’ और रणबीर कपूर की फिल्म संजू से करते हुए कहा-
शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं. कबीर सिंह एक एडल्ट फिल्म थी, आप सही और गलत में फर्क कर सकते हैं. क्या आप ये कहना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने लोगों को चोरी करना सिखाया.
शाहिद ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक बिगड़े हुए करेक्टर की कहानी है. इसमें प्रीति का किरदार ज्यादा मजबूत है.
कबीर सिंह 21 जून को भारत में 3123 स्क्रीन और विदेशों में 493 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. कबीर सिंह, शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट है. पहले दिन फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये कमाए थे. यहां तक की शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के होने के बाद भी पहले दिन सिर्फ 19 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी.
ये भी पढ़ें- सलमान पर भी भारी पड़े शाहिद कपूर,‘कबीर सिंह’ 2019 की सबसे बड़ी हिट
ये फिल्म बॉलीवुड की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में भी शुमार हो गई है. इन 10 फिल्मों में ‘कबीर सिंह’ दसवें नंबर पर है. इसमें पहले पर ‘बाहुबली 2’, दूसरे पर ‘दंगल’, तीसरे पर ‘संजू’, चौथे पर ‘पीके’, पांचवें पर ‘टाइगर जिंदा है’, छठे पर ‘बजरंगी भाईजान’, सातवें पर ‘पद्मावत’, आठवें पर ‘सुल्तान’ और नौवें पर ‘धूम 3’ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)