Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘कबीर सिंह’ की आलोचना पर बोले शाहिद,‘बाजीगर’ पर क्यों नहीं था बवाल

‘कबीर सिंह’ की आलोचना पर बोले शाहिद,‘बाजीगर’ पर क्यों नहीं था बवाल

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 272 करोड़ कमाकर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
कबीर सिंह शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
i
कबीर सिंह शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
(फोटो : PTI)

advertisement

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ 272 करोड़ कमाकर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, लेकिन इस फिल्म को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. फिल्म रिलीज के 5 हफ्ते के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने फिल्म की आलोचना करने वालों को जवाब दिया है.

शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ की तुलना शाहरुख की फिल्म ‘बाजीगर’ और रणबीर कपूर की फिल्म संजू से करते हुए कहा-

शाहरुख खान ने फिल्म ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी का मर्डर कर दिया था, तब किसी ने सवाल नहीं उठाया. जब फिल्म ‘संजू’ में सोनम कपूर के गले में मंगलसूत्र की जगह हीरो ने टॉयलेट सीट डाल दिया, तब भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा, तो कबीर सिंह को लेकर इतना हल्ला क्यों है. 

शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं. कबीर सिंह एक एडल्ट फिल्म थी, आप सही और गलत में फर्क कर सकते हैं. क्या आप ये कहना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने लोगों को चोरी करना सिखाया.

शाहिद ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक बिगड़े हुए करेक्टर की कहानी है. इसमें प्रीति का किरदार ज्यादा मजबूत है.

कबीर सिंह 21 जून को भारत में 3123 स्क्रीन और विदेशों में 493 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. कबीर सिंह, शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट है. पहले दिन फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये कमाए थे. यहां तक की शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के होने के बाद भी पहले दिन सिर्फ 19 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी.

ये भी पढ़ें- सलमान पर भी भारी पड़े शाहिद कपूर,‘कबीर सिंह’ 2019 की सबसे बड़ी हिट

बॉलीवुड की टॉप 10 कमाऊ फिल्मों में शामिल ‘कबीर सिंह’

ये फिल्म बॉलीवुड की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में भी शुमार हो गई है. इन 10 फिल्मों में ‘कबीर सिंह’ दसवें नंबर पर है. इसमें पहले पर ‘बाहुबली 2’, दूसरे पर ‘दंगल’, तीसरे पर ‘संजू’, चौथे पर ‘पीके’, पांचवें पर ‘टाइगर जिंदा है’, छठे पर ‘बजरंगी भाईजान’, सातवें पर ‘पद्मावत’, आठवें पर ‘सुल्तान’ और नौवें पर ‘धूम 3’ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT