advertisement
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म पद्मावती में राजा रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे. इस दौरान फिल्म पद्मावती पर हो रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शाहिद कपूर ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी यह फिल्म जरूर रिलीज होगी और इस फिल्म को 'उड़ता पंजाब' जितना ही पसंद किया जाएगा.
शाहिद ने कहा कि,
शाहिद ने कहा, "इसलिए निराश होने तक मैं आशावादी बने रहना चाहता हूं, क्योंकि अतीत में ऐसा हो चुका है और मैंने देखा कि उड़ता पंजाब रिलीज हुई थी. वह पूरे भारत में रिलीज हुई थी."
शाहिद ने कहा, "वह फिल्म शांतिपूर्ण ढंग से रिलीज हुई थी और सभी ने उसे देखा. फिल्म को देखने के बाद पंजाब के लागों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी थी, जहां के बारे में यह फिल्म थी. मैं समझता हूं कि 'पद्मावती' के साथ भी यही होगा."
उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण को शारीरिक रूप से घायल करने की धमकी मिलना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी बात जो हिंसक प्रवृत्ति की हो पूरी तरह से अस्वीकार्य और दुर्भाग्यपूर्ण है.
शाहिद ने कहा, "मैं फिल्म प्रमाणन की प्रक्रिया को मानता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अंत में 'पद्मावती' रिलीज होगी. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जोकि अस्वीकार्य या अच्छा नहीं है. मैं समझता हूं कि हमारे संविधान का कहना है कि दोषी नहीं साबित होने तक आप निर्दोष हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)