Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ब्रैड पिट बोले- डांस नहीं आता, शाहरुख ने कहा हम सबको नचा देते हैं

ब्रैड पिट बोले- डांस नहीं आता, शाहरुख ने कहा हम सबको नचा देते हैं

ब्रैड पिट अपनी नई फिल्म ‘वॉर मशीन’ के प्रचार के लिए बुधवार को अचानक भारत पहुंचे

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Published:
शाहरुख खान (फोटोः PTI)
i
शाहरुख खान (फोटोः PTI)
null

advertisement

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ब्रैड पिट अपनी नई फिल्म ‘वॉर मशीन' के प्रमोशन के लिए बुधवार को अचानक भारत पहुंचे. पिट के दौरे की जानकारी, आखिरी समय तक कॉन्फिडेंशियल रखी गई थी. इस दौरान पिट शाहरुख खान के साथ एक समारोह में भी शामिल हुए, जहां दोनों ने अपने फिल्म, करियर और सिनेमा के फ्यूचर जैसे विषयों पर बातचीत की.

हम लोग सबको नचा देते हैं: शाहरुख

इससे पहले पिट अपनी पूर्व पत्नी एंजेलीना जॉली की फिल्म ‘अ माइटी हार्ट' की शूटिंग के दौरान मुंबई आए थे. पिट ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के सवाल पर कहा कि मुझे नाचना-गाना नहीं आता जो बॉलीवुड की फिल्मों का अहम हिस्सा है.

ब्रैड पिट ने शाहरुख से कहा-

मैं बॉलीवुड में नहीं चल पाउंगा, मुझे नाचना नहीं आता.

इस पर हाजिरजवाब शाहरुख ने कहा-

हम आपको बॉलीवुड में नचा देंगे, हम यहां सबको नचा देते हैं.

शाहरुख ने साथ ही कहा कि 25 साल से हिंदी फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें डांस में महारत हासिल नहीं है और ‘‘मैं बस अपनी बांहें फैला देता हूं और कुछ नहीं करता, ये एक स्टेप है.''

शाहरुख, पिट और उनकी फिल्म के डायरेक्टर डेविड मिशोड के साथ एक विशेष सत्र का संचालन कर रहे थे. इस दौरान दोनों कलाकारों ने ‘वॉर मशीन' और अपने फिल्मी सफर पर चर्चा की.

53 साल के पिट से जब पूछा गया कि उनका फिल्मी सफर इतना लंबा होने का क्या राज है, उन्होंने कहा-

मैं खुद को नए सिरे से तलाशने की कोशिश करता हूं. मैं हमेशा कुछ नया ढूंढने की कोशिश करता हूं और हम (पिट,शाहरुख ) खुशकिस्मत हैं कि हम इस सफर में अपनी गलतियों से उबरने में सफल रहे. मुझे लगता है कि मैं बस प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करता हूं.

शाहरुख ने की पिट की तारीफ

51 साल के शाहरुख खान ने कहा कि वह 1995 में आई फिल्म ‘12 मंकीज' देखने के बाद पिट के फैन बन गए और साथ ही ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' फिल्म में उनके एक्टिंग की भी तारीफ की.

पिट ने जब शाहरुख से पूछा, ‘‘भारत में फिल्म पूरी करने में कितना समय लगता है?'', शाहरुख ने जवाब दिया, ‘‘40 दिन... और कोई समस्या होने पर उससे ज्यादा.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेटफ्लिक्स की फिल्म वॉर मशीन में पिट अफगानिस्तान में तैनात एक अमेरिकी सेना जनरल की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म दिवंगत पत्रकार माइकल हैस्टिंग्स की किताब ‘द ऑपरेटर्स: द वाइल्ड एंड टैरिफाइंग इनसाइड स्टोरी ऑफ अमेरिकाज वॉर इन अफगानिस्तान' पर बनी है.

6 करोड़ डॉलर के बजट में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. ये 26 मई को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT