Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shah Rukh वैष्णो देवी के दरबार में, फिल्म पठान का पहला गाना भी रिलीज

Shah Rukh वैष्णो देवी के दरबार में, फिल्म पठान का पहला गाना भी रिलीज

फैंस की जुबां पर चढ़ा फिल्म पठान का गाना Besharam Rang

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण  की फिल्म पठान का पहला गाना&nbsp;'बेशर्म रंग' रिलीज.</p></div>
i

अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज.

(फोटोः ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान का पहला गाना रिलीज हो गया. इस गाने का टाइटल है 'बेशर्म रंग'. इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. 12 दिसंबर, 2022 को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को बार- बार देखा जा रहा है. बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान हिंदी, तमिल और तेलगू में 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.

पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के साथ फैंस की जुबां पर चढ़ गया है. गाना बेशर्म रंग में किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की दमदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. इस गाने में दीपिका और शाहरुख का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

गाने में दीपिका पादुकोण का समंदर किनारे मोनोकनी पहने नजर आ रही है. समंदर बोट पर सवार शाहरुख ने वाइट शर्ट कैरी किया हुआ है. इस सॉन्ग को विशाल और शेखर ने म्यूजिक दिया है. इसके बोल कुमार (Kumaar) के हैं. गाने को शिल्पा राव, कैरालिसा मोंटेरियो, विशाल और शेखर ने गाया है. इसका लिरिक्स विशाल ददलानी ने दिया है. जबकि गाने की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने किया है.

शाहरुख खान फिल्म पठान का पहला सॉन्ग रिलीज से पहले दो दिसंबर को मक्का गए थे. वहीं बीते रविवार माता वैष्णो देवी के दर्शन की खबरें भी सामने आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के 57वें बर्थडे पर फिल्म 'पठान' का धमाकेदार टीजर लॉन्च किया गया था. टीजर में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण और विलेन जॉन अब्राहम की झलक देखने को मिली थी.

बता दें कि फिल्म पठान (Pathaan) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT