Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर किया केस, क्या है वजह ?

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर किया केस, क्या है वजह ?

Taarak Mehta Ka Ooltah के निर्माताओं ने पहले दावे को खारिज कर दिया था कि उन्होंने बकाया नहीं चुकाया है

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>एक्टर शैलेश लोढ़ा ने लिया तारक मेहता के निर्माता के खिलाफ लीगल एक्शन</p></div>
i

एक्टर शैलेश लोढ़ा ने लिया तारक मेहता के निर्माता के खिलाफ लीगल एक्शन

Image-Shailesh Lodha Twitter 

advertisement

टीवी के सबसे मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स की मुसीबत बढ़ गई है. क्योंकि सालों तक इस शो से जुड़े रहने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के निर्माता के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. शैलेश लोढ़ा ने निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पिछले साल अप्रैल में शैलेश ने मेकर्स से अनबन के चलते शो तारक मेहता को अलविदा कह दिया था. शैलेश को शो छोड़े एक साल हो गया, लेकिन शो के निर्माता असित मोदी ने कथित तौर पर उनका बकाया नहीं दिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोढ़ा ने मार्च में TMKOC के निर्माता असित मोदी के खिलाफ उनके बकाया भुगतान के लिए शिकायत दर्ज की थी, और उनकी प्रोडक्शन कंपनी पर मुकदमा भी दायर किया था. लोढ़ा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) भी पहुंचे थे. इस मामले में सुनवाई मई में होनी है. लोढ़ा इस मुद्दे पर कुछ बोलने से मना किया है, और कहा, "मामला विचाराधीन है और अदालत के अधीन है, इसलिए मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा.

मेकर्स ने भी कुछ बोलने से किया मना 

तारक मेहता उल्टा चश्मा के मेकर्स अतिस मोदी ने भी इस केस में कुछ भी बोलने से मना किया है. हालांकि, शो के प्रोजेक्ट हेड ने कहा - कहने के लिए ऐसा बहुत कुछ नहीं है जो पहले नहीं कहा गया हो. शैलेश लोढ़ा एक परिवार की तरह ही रहे हैं. जब वह चले गए तो हमने उसका सम्मान किया. और कई अवसरों पर ईमेल और टेलीफोन के माध्यम से हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने के लिए कार्यालय आएं और अपना बकाया ले जाए. हमने उनका भुगतान देने से कभी मना नहीं किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर कंपनी में जॉब छोड़ने के बाद पेपरवर्क होता है. इसमें कौन सा इश्यू है? इधर-उधर शिकायत करने की बजाय अगर आसान प्रक्रिया को फॉलो कर देते तो क्या ये बेहतर नहीं होता? हम किसी भी मामले को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमने उनकी सैलरी देने से इनकार नहीं किया. हमने उनसे पेपर साइन करने के बाद सैलरी ले जाने के बारे में उन्हें इंफॉर्म कर दिया है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT