advertisement
विद्या बालन की नई फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर इसी लाइन से शुरू होता है. ट्रेलर में विद्या का अलग ही अंदाज दिख रहा है. कभी वो मैथ के कैलकुलेशन सॉल्व करती दिख रही हैं, तो कभी एक मां के रोल में अपनी बेटी के लिए करियर छोड़ने वाली औरत. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.
ये फिल्म शकुंतला देवी पर बनी है, जिन्होंने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया. 'ह्यूमन कंप्यूटर' के नाम से मशहूर शकुंतला मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन आसानी से कर लेती थीं.
कन्नड़ परिवार में जन्मीं शकुंतला देवी बचपन से ही मैथ्स में काफी तेज थी. उनके पिता को बेटी का ये टैलेंट तीन साल की उम्र में ही पता चल गया था. 4-5 साल की उम्र से ही शकुंतला देवी ने मैथ्स प्रॉबल्म को सॉल्व कर परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया था. सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर में परफॉर्म किया था. शकुंतला देवी के लिए मैथ्स की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम भी छोटी थी. 13 डिजिट के मल्टीप्लिकेशन से लेकर किसी भी नंबर का क्यूब रूट निकालना, उनके लिए बांए हाथ का खेल था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)