advertisement
तेलुगू फिल्म की हिंदी डबिंग में बाहुबली को आवाज देने वाले अभिनेता शरद केलकर का कहना है कि लोगों को यकीन ही नहीं होता कि उन्होंने बाहुबली के किरदार की डबिंग की है. बकौल शरद, यह फिल्म सफलता के नए पैमाने गढ़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि वह आने वाले वक्त में राजामौली की फिल्म में एक्टिंग करना चाहते हैं.
साल 2017 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के पहले पार्ट में 'बाहुबली' का किरदार निभाकर प्रभाष रातोंरात देशभर में छा गए थे.
उन्होंने एक इंटरव्यू में 'बाहुबली' का हिस्सा बनने के सफर के बारे में बताया,
वह बताते हैं, "मैंने इस सीरीज की दोनों फिल्मों की डबिंग की है, लेकिन जब मैं लोगों को बताता हूं कि मैंने फिल्म में बाहुबली को आवाज दी है तो वे चौंक जाते हैं. उन्हें यकीन ही नहीं होता. मैं करण जौहर को बहुत पहले से जानता हूं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म में डबिंग की है, तो वह हैरान हो गए."
वह कहते है कि, डबिंग के दौरान भाषाई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी तरह की दिक्कतों के बारे में वह कहते हैं, "मैं एक डबिंग कलाकार नहीं हूं. एक एक्टर हूं, लेकिन मैं पूरी फिल्म देखने के बाद ही डबिंग करता हूं. मध्यप्रदेश में पला-बढ़ा हूं तो इस लिहाज से मेरी हिंदी बहुत अच्छी है. मैं डबिंग में अपने हिसाब से शब्दों में फेरबदल कर देता था. थोड़ा बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे हिंदी भाषी और एक अभिनेता होने के नाते ज्यादा परेशानी नहीं हुई."
शरद की इच्छा राजामौली के साथ काम करने की है. वह कहते हैं, "मेरी भी इच्छा थी कि बाहुबली जैसी फिल्म में अभिनय करूं. इन दोनों फिल्मों में तो संभव नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि राजामौली सर को मेरा काम पसंद आए और वह मुझे इस सीरीज की अगली फिल्म में अभिनय करने का मौका दें.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)