Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द, ‘बिना वजह फिल्मों से निकाल दी गई थी’

शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द, ‘बिना वजह फिल्मों से निकाल दी गई थी’

शिल्पा ने एक सोशल मीडिया पेज को अपने सफर और संघर्ष के बारे में बताया

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
शिल्पा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बाजीगर’ से आगाज किया था
i
शिल्पा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बाजीगर’ से आगाज किया था
(फोटो: PTI)

advertisement

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उनका बॉलीवुड में सफर आसान नहीं रहा. शेट्टी ने ये खुलासा किया कि कई बार उन्हें प्रोड्यूसर्स में बिना कोई वजह बताए भी फिल्मों से बाहर निकाल दिया था.

1993 में फिल्म ‘बाजीगर’ से आगाज करने वाली शिल्पा ने ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ पेज को फिल्मों में अपने सफर और संघर्ष के बारे में खुलकर बताया है. पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके बारे में एक पोस्ट साझा की है.

शिल्पा ने बताया, "मैं एक सांवली, लंबी और दुबली-पतली लड़की थी, जिसने अपनी जिंदगी के बारे में काफी कुछ प्लान कर रखा था कि मैं ग्रेजुएट होकर पिता के साथ काम करूंगी."

भले ही मैं मन ही मन कुछ और बनना चाहती थी, कुछ बड़ा और बेहतर करना चाहती थी, कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि मैं कर सकती हूं. लेकिन, जब मैंने बस मजे के लिए एक फैशन शो में हिस्सा लिया, तो मैं एक फोटोग्राफर से मिली जो मेरी तस्वीरें लेना चाहता था.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

शिल्पा ने कहा कि ये कंफर्ट जोन से बाहर निकलने का एक बेहतरीन मौका था और उन तस्वीरों ने उनके लिए मॉडलिंग की दुनिया के दरवाजे खोल दिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिल्पा ने बताया कि जल्द ही उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह आगे बढ़ रही थीं लेकिन कुछ भी असानी से नहीं मिलता. जब उन्होंने आगाज किया, उस समय वो महज 17 साल की थीं और ज्यादा दुनियादारी नहीं समझती थीं. सफलता के साथ उन्हें परखा जाने लगा जिसके लिए वह तैयार नहीं थीं.

एक्ट्रेस ने कहा कि वह हिंदी बोलना नहीं जानती थीं और कैमरे के सामने आने के बारे में सोचकर ही घबरा जाती थीं.

शिल्पा ने याद करते हुए कहा, "मैं उस मोड़ पर पहुंच गई जहां मेरे करियर की रफ्तार सुस्त पड़ गई. मैंने कड़ी मेहनत की लेकिन हमेशा लगता था कि मैं पीछे छूट रही हूं. एक समय इज्जत पाना और फिर बाद में खुद को नजरअंदाज होते देखना आसान नहीं होता. मुझे याद है कि कुछ निर्माताओं ने मुझे बिना किसी वजह के अपनी फिल्मों से निकाल दिया था."

43 साल की एक्ट्रेस ने फिर से खुद को उभारने का फैसला किया और फिर रियलिटी टीवी शो 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 5' जीतकर वह रातोंरात मशहूर हो गईं.

शो में शिल्पा पर उनकी हाउसमेट जेड गुडी, जो ओ मीआरा और डेनियल लॉयड ने नस्ली टिप्पणी कर निशाना साधा था, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद को मजबूत बनाए रखा और आखिर में विजेता बनकर उभरीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT