advertisement
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उनका बॉलीवुड में सफर आसान नहीं रहा. शेट्टी ने ये खुलासा किया कि कई बार उन्हें प्रोड्यूसर्स में बिना कोई वजह बताए भी फिल्मों से बाहर निकाल दिया था.
शिल्पा ने बताया, "मैं एक सांवली, लंबी और दुबली-पतली लड़की थी, जिसने अपनी जिंदगी के बारे में काफी कुछ प्लान कर रखा था कि मैं ग्रेजुएट होकर पिता के साथ काम करूंगी."
शिल्पा ने कहा कि ये कंफर्ट जोन से बाहर निकलने का एक बेहतरीन मौका था और उन तस्वीरों ने उनके लिए मॉडलिंग की दुनिया के दरवाजे खोल दिए.
शिल्पा ने बताया कि जल्द ही उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह आगे बढ़ रही थीं लेकिन कुछ भी असानी से नहीं मिलता. जब उन्होंने आगाज किया, उस समय वो महज 17 साल की थीं और ज्यादा दुनियादारी नहीं समझती थीं. सफलता के साथ उन्हें परखा जाने लगा जिसके लिए वह तैयार नहीं थीं.
शिल्पा ने याद करते हुए कहा, "मैं उस मोड़ पर पहुंच गई जहां मेरे करियर की रफ्तार सुस्त पड़ गई. मैंने कड़ी मेहनत की लेकिन हमेशा लगता था कि मैं पीछे छूट रही हूं. एक समय इज्जत पाना और फिर बाद में खुद को नजरअंदाज होते देखना आसान नहीं होता. मुझे याद है कि कुछ निर्माताओं ने मुझे बिना किसी वजह के अपनी फिल्मों से निकाल दिया था."
43 साल की एक्ट्रेस ने फिर से खुद को उभारने का फैसला किया और फिर रियलिटी टीवी शो 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 5' जीतकर वह रातोंरात मशहूर हो गईं.
शो में शिल्पा पर उनकी हाउसमेट जेड गुडी, जो ओ मीआरा और डेनियल लॉयड ने नस्ली टिप्पणी कर निशाना साधा था, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद को मजबूत बनाए रखा और आखिर में विजेता बनकर उभरीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)