Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैंने PM मोदी की इंसल्ट नहीं की, पर मेरे साथ गलत हुआ: श्याम रंगीला

मैंने PM मोदी की इंसल्ट नहीं की, पर मेरे साथ गलत हुआ: श्याम रंगीला

द क्विंट से बातचीत में काॅमेडियन श्याम ने कहा- शो से बाहर होने पर उनके करियर पर असर पड़ रहा है.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
चैनल ने श्याम रंगीला को पीएम मोदी और राहुल की नकल उतारने से मना किया. 
i
चैनल ने श्याम रंगीला को पीएम मोदी और राहुल की नकल उतारने से मना किया. 
(Photo courtesy: Facebook/ shyamrangeela)

advertisement

स्टार प्लस पर आने वाले लाफ्टर शो के कंटेस्टेंट कॉमेडियन श्याम रंगीला को चैनल ने दो टूक कहा कि वो शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री नहीं कर सकते. राजस्थान के रहने वाले श्याम रंगीला को मोदी और राहुल की मिमिक्री में महारथ हासिल है, लेकिन पाबंदी के कारण अपनी कला पेश करना उनके लिए मुश्किल हो गया.

टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार सुपर जज हैं, जिन्हें सरकारी कैंपेन के प्रचार की जिम्मेदारी मिली हुई है.

शो से बाहर हुए रंगीला

मुझे मिमिक्री के लिए ही इस शो से जुड़ने का मौका मिला था. मैंने अपने पहले परफाॅर्मेंस में मोदीजी और राहुल गांधी की मिमिक्री की थी. लेकिन चैनल ने मुझे कोई और एक्ट करने के लिए कहा. हां, बाद में मुझे बताया गया कि मैं मोदी की मिमिक्री नहीं कर सकता, लेकिन राहुल की कर सकता हूं. तब मैंने अलग स्क्रिप्ट तैयार की, लेकिन कुछ दिनों के बाद मुझे राहुल गांधी की मिमिक्री करने से भी मना कर दिया गया. अंत में मैंने सिर्फ दो दिन की रिहर्सल के बाद अपनी असल आवाज में एक्ट किया और मैं शो से बाहर हो गया.
श्याम रंगीला

श्याम रंगीला ने द क्विंट से बातचीत में कहा कि-

शो को नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से दिक्कत है ये शो वालों को बुलाने से पहले ही सोचना चाहिए था. इससे मेरे करियर पर असर पड़ रहा है. कई लोगों को लग रहा है कि मुझे शो में पहले राउंड से ही बाहर कर दिया गया, क्योंकि मुझमें काबिलियत नहीं थी. लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने किसी की इंसल्ट नहीं की. ये सिर्फ एक काॅमेडी थी.

सुनिए क्या कहना है श्याम रंगीला का?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लीक वीडियो हुआ वायरल

रंगीला का कहना है कि इतने बड़े शो का हिस्सा बनना उनके लिए किसी बड़े सपने जैसा था, लेकिन ये एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ. क्योंकि उन्हें वो नहीं करने दिया गया, जो करना चाहते थे.

रंगीला की मोदी की मिमिक्री का ये मामला तब चर्चा में आया, जब शो की पूर्व जज मल्लिका दुआ ने एक वीडियो शेयर कर उसमें अक्षय के कमेंट्स के बारे में सवाल खड़े किए. ये वीडियो एक महीने पहले शूट हुए एपिसोड का ही एक लीक हुआ हिस्सा है, जिसे कभी भी स्टार प्लस पर ब्रॅाडकास्ट नहीं किया गया.

वीडियो देखें-

शो को लेकर एक और विवाद

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मल्लिका दुआ के साथी जज जाकिर खान, अक्षय कुमार को बता रहे हैं कि वे भी मोदी के एक्ट के लिए रंगीला की तारीफ करते हुए बेल बजाएंगे. इसके बाद अक्षय कहते हैं, “मल्लिकाजी आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.”

लेकिन मल्लिका और उनके पिता और सीनियर जर्नलिस्ट विनोद दुआ ने अक्षय के इस कमेंट पर नाराजगी जताई है.

उन्होंने बुधवार को अक्षय के इस बयान की निंदा की और उनसे माफी मांगने को कहा.

वहीं इस कंट्रोवर्सी पर श्याम का कहना है कि सेट पर मस्ती-मजाक चलता रहता है. हालांकि किसी औरत को ऐसा नहीं बोला जाना चाहिए. इस विवाद को हवा दी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Oct 2017,06:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT