advertisement
रईस और काबिल का क्लैश इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक तरफ जहां काबिल क्रिटिक्स की वाहवाही बटोर रही है वहीं दूसरी तरफ रईस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन अगर हम आपको कहें कि रईस और काबिल में ऐसी कई चीजें थीं जो एक जैसी थी तो आप भी शायद कहेंगे की ऐसा हो नहीं सकता. तो पेश हैं दोनों फिल्मों की सिमिलैरिटिज.
फ्रेश जोड़ी
दोनों ही फिल्मों में हीरो हिरोइन की जोड़ी एकदम फ्रैश है. एक तरफ शाहरुख खान और माहिरा खान तो दूसरी तरफ यामी गौतम और ऋतिक रौशन.
हीरो- डायरेक्टर कॉमबो
रईस में एक तरफ जहां शाहरुख खान का रोमांस है तो दूसरी तरफ ढोलकिया की सैंसेबिलिटी. वहीं काबिल में संजय गुप्ता और ऋतिक रौशन पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. हालांकि संजय गुप्ता ने संजय दत्त के साथ काफी काम किया है.
लीड एक्टर की मौत
अगर आपने फिल्म नहीं देखी तो इस पॉइंट को आप मिस भी कर सकते हैं. रईस में माहिरा खान तो जैसे तैसे अपनी जान बचा लेती हैं लेकिन शाहरुख का खेल तमाम हो जाता है. दूसरी तरफ काबिल में लीड एक्टर की मौत होती है. वजह चाहे अलग हो लेकिन ये बात तो सिमिलर है.
नरेंद्र झा
दोनों फिल्मों में साफ दिखने वाले नरेंद्र झा काबिल में करप्ट कॉप का किरदार निभा रहे हैं तो दूसरी तरफ रईस में वो मुसलिम डॉन की भूमिका में हैं.
पुराना आइटम सॉन्ग
दोनों ही फिल्मों में इन आइटम नंबर की जरुरत थी या नहीं ये तो आप ही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन दोनों ही फिल्मों में पुरानी फिल्मों के गाने हैं. रईस में लैला मैं लैला और काबिल में हसीनों का दीवाना गानों का रीमेक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)