Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Singer KK का 53 साल की उम्र में निधन, कोलकाता में करने गए थे कॉनसर्ट

Singer KK का 53 साल की उम्र में निधन, कोलकाता में करने गए थे कॉनसर्ट

Singer KK Dead: केके को तबीयत बिगड़ने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कई हिट गाने देने वाले गायक केके का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.</p></div>
i

कई हिट गाने देने वाले गायक केके का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

Image-Social Media

advertisement

पिछले तीन दशकों में भारतीय संगीत प्रेमियों को कई हिट गाने देने वाले गायक केके का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह कोलकाता में एक समारोह के दौरान लाइव प्रदर्शन कर रहे थे. वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालत बिगड़ी थी. हालांकि डॉक्टर्स की तरफ से पुष्टि अभी नहीं की गई है. केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी गाने गाए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केके का कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कार्यक्रम था. केके ने इस कार्यक्रम की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, अभिनेत्री सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर दुख जताया है. अरमान ने कहा कि हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि केके सर नहीं रहे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है. वह 53 साल के थे. केके की गिनती बॉलीवुड के आला दर्जे के सिंगरों में होती थी. केके ने कई भाषाओं में गाना गाया और सुरीली आवाज ने सभी के दिल पर छा गए. 90 के दशक में 'यारो' गाने से बुलंदियों की ओर उड़ान भरने वाले केके ने रोमांटिक और पार्टी सॉन्ग भी गाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2022,11:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT