Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Singer KK की ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा, Myocardial Infarction की वजह से गई जान

Singer KK की ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा, Myocardial Infarction की वजह से गई जान

मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की 31 मई को अचानक मौत हो गई थी.

IANS
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Singer KK की ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा, Myocardial Infarction की वजह से गई जान</p></div>
i

Singer KK की ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा, Myocardial Infarction की वजह से गई जान

(फोटो:ians)

advertisement

केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की अंतिम पोस्टमार्टम और रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट शनिवार को कोलकाता पुलिस को सौंप दी गई।

दोनों रिपोर्टों में गायक की मौत के कारण के रूप में मायोकार्डियल इंफार्क्शन का हवाला दिया गया।

अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, कोलेस्ट्रॉल के संचय ने इंट्रामस्क्युलर धमनी को काफी हद तक संकुचित कर दिया, जिससे हृदय द्वारा रक्त की पंपिंग प्रभावित हुई। कोरोनरी धमनी में भी रुकावटें थीं।

कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अप्राकृतिक मौत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, लेकिन प्रारंभिक और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट के बाद अब अप्राकृतिक मौत के सिद्धांत से इनकार किया जा सकता है।

मंगलवार की शाम को दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में उनका अंतिम शो था, केके ने कई बार बेचैनी की शिकायत की थी और यहां तक कि आराम पाने के लिए बैकस्टेज टॉयलेट भी गए थे।

डॉक्टरों को लगता है कि वे आने वाले खतरे के सूक्ष्म संकेत थे, जिन्हें केके सहित वहां मौजूद लोगों ने शायद नजरअंदाज कर दिया।

अगर केके ने प्रस्तुति समाप्त करने पर जोर दिया होता और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता, तो उनके दुर्भाग्यपूर्ण अंत से बचने की संभावना थी।

ऐसी भी खबरें हैं कि सभागार में काफी भीड़ भाड़ जुट गई थी। सभागार बैठने की क्षमता से लगभग दोगुना भर गया था, एयर-कंडीशनिंग मशीनों ने अपने अधिकांश शीतलन प्रभाव खो दिए, जिसके परिणामस्वरूप घुटन हो गई।

परफॉर्म करते वक्त केके खुद स्पॉटलाइट बंद करने की जिद कर रहे थे और पसीना पोंछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल भी करते दिखे थे।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT