Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैपी बर्थडे: मनोज तिवारी के सदाबहार गीत अभि‍यो ‘जान मारेली’

हैपी बर्थडे: मनोज तिवारी के सदाबहार गीत अभि‍यो ‘जान मारेली’

मनोज तिवारी के भोजपुरी गीतों ने बरसों तक पूर्वांचल के साथ-साथ पूरी हिंदी पट्टी में धूम मचाई.

अमरेश सौरभ
एंटरटेनमेंट
Updated:
मनोज तिवारी को जन्‍मदिन मुबारक (फोटो: द क्‍वि‍ंट)
i
मनोज तिवारी को जन्‍मदिन मुबारक (फोटो: द क्‍वि‍ंट)
null

advertisement

अपने भोजपुरी गीतों के जरिए लोगों के दिल में जगह बनाने वाले मनोज तिवारी का आज बर्थडे है. गायकी की सीढ़ियां तेजी से चढ़ते हुए वे बीजेपी सांसद बन चुके हैं. भले ही वे राजनीति में लंबी पारी खेलने को तैयार दिखते हों, पर उनके गाए भोजपुरी गीत तो अब भी लोगों के कानों में 'मिसरी' घोल रहे हैं.

मनोज तिवारी के गीतों ने बरसों तक पूर्वांचल के साथ-साथ पूरी हिंदी पट्टी के घरों में खूब धूम मचाई. एक समय तो उनके कुछ खास गाने लोगों के सिर चढ़कर इस कदर बोलते थे कि उनके बिना कोई भी बारात दुल्‍हन के दरवाजे तक पहुंच ही नहीं पाती थी.

नए-नए प्‍यार में पगे किसी आशिक का क्‍या हाल होता है, यह भी मनोज तिवारी के गीतों से साफ-साफ बयां हो जाता है. हां, उन्‍होंने भक्‍ति सागर में भी भरपूर गोते लगाए हैं.

हम यहां उनके चुनिंदा लोकप्रिय गीत पेश कर रहे हैं. इन गीतों का आनंद लीजिए और एक बार फिर से पुराने दिनों में खो जाइए...

बगलवाली जान मारे ली

चट दनी मार देली खींच के तमाचा

इ लइकी हिया हाई वोल्‍टेजवाली करंट मारेली

ए दरभंगिया भउजी

सामने वाली से नयना चार हो गइल

ऊपरवाली के चक्‍कर में

जिय हो बिहार के लाला

दुर्गाजी आइल बाड़ी सिंह पर सवार हो

(क्‍व‍िंट हिंदी पर यह आलेख पहली बार 1 फरवरी, 2016 को प्रकाशित हुआ था. मनोज तिवारी के बर्थडे पर हम इसे पाठकों के लिए फिर से पेश कर रहे हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2016,02:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT