Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक दिन मैं इस घटना का भी मजाक बनाऊंगाः कीकू शारदा

एक दिन मैं इस घटना का भी मजाक बनाऊंगाः कीकू शारदा

कीकू शारदा बोले, एपीसोड में दिखाए जाने वाले कंटेंट का फैसला कई लोग करते हैं, लेकिन वे अकेले मुसीबत में फंस गए हैं.

द क्विंट
एंटरटेनमेंट
Updated:
कीकू शारदा ने एक कॉमेडी शो में राम रहीम का मजाक उड़ाया था. (फोटो: ट्विटर)
i
कीकू शारदा ने एक कॉमेडी शो में राम रहीम का मजाक उड़ाया था. (फोटो: ट्विटर)
null

advertisement

मशहूर टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पलक का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर कीकू शारदा का कहना है कि वह हर चीज में कॉमेडी ढूंढ़ लेते हैं और इसीलिए भारतीय उनके हुनर को पसंद करते हैं.

बीते बुधवार को कीकू शारदा को डेरा प्रमुख राम रहीम का मजाक उड़ाने के मामले में हिरासत में लिया गया था. हालांकि बाद में 1 लाख रुपए का जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. रिहाई के बाद भी उन्हें एक बार फिर इसी मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया.

कीकू शारदा का अपराध ये था कि उन्होंने एक टीवी शो में डेरा प्रमुख राम रहीम की मिमिक्री की थी. इस मामले में रिहा होने के बाद कीकू शारदा ने अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन से बात करते हुए कहा कि वह हर चीज में हास्य ढूंढ़ लेते हैं. जिस घटना से आज वह परेशान हैं उसी पर किसी दिन वह लोगों को हंसा रहे होंगे.

<p>मैं हर चीज में हास्य ढूंढ़ लेता हूं. अगर आज कोई चीज मुझे डरा रही है तो, मैं उसी चीज में एक महीने के भीतर हास्य ढूंढ़ लूंगा. हाँ, एक समाज के तौर पर हम खुद को बहुत गंभीरता से लेते हैं. मैं अपना काम कर रहा था, मुझे एक स्क्रिप्ट दी गई थी, गेटअप दिया गया था और मैं अपना काम कर रहा था. रचनात्मक लोगों की तरफ से कोई सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं. मैं अकेला हूं. मैं डरा हुआ हूं, मुझे 30-40 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा की जरूरत है.</p>

कीकू को लगता है कि किसी दिन वह जब इस घटना के बारे में भी सोचेंगे तो वह खुद भी हसेंगे और लोगों को भी हसाएंगे लेकिन फिलहाल वह इस पूरे मामले को लेकर परेशान हैं. कई लोगों के फैसले के बाद शूट किए गए उस एपीसोड से सिर्फ उन्हें ही मुसीबत में डाल दिया है.

<p>किसी भी एक्ट का आइडिया मुझ तक पहुंचने से पहले चैनल के पास जाता है, इसकी पूरी एक प्रक्रिया होती है. अगर विषय संवेदनशील था तो, बाकी लोगों को सोचना चाहिए था. हमने कुछ गलत किया लेकिन इसके लिए सिर्फ मुझे ही जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है? मुझे कोई समन भी नहीं मिला.<br></p><p>मैं शूटिंग कर रहा था, अचानक से शो के सेट पर पुलिस पहुंची और मुझे दूसरे शहर ले आई.</p>

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jan 2016,04:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT