Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sonam Kapoor Birthday: 'सावरिया' से 'नीरजा'....सोनम कपूर की बेस्ट फिल्में

Sonam Kapoor Birthday: 'सावरिया' से 'नीरजा'....सोनम कपूर की बेस्ट फिल्में

Sonam Kapoor ने फिल्म सावरिया से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

शाइना परवीन अंसारी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sonam Kapoor Birthday: 'सावरिया' से  'नीरजा'....सोनम कपूर की 5 बेस्ट फिल्में</p></div>
i

Sonam Kapoor Birthday: 'सावरिया' से 'नीरजा'....सोनम कपूर की 5 बेस्ट फिल्में

null

advertisement

बॉलीवुड कि मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज अपना 38 वां जन्मदिन. सोनम कपूर ने साल 2007 में सिनेमा की दुनिया में कदम रखा, हालांकि स्टार किड होने की वजह से वो बचपन से ही सिनेमा की दुनिया से जुड़ी रहीं. हाल ही में सोनम कपूर किंग चार्ल्स के कोरोनेशन में शामिल हुईं और उन्होंने वहां स्पीच भी दी. आईये जानते हैं सोनम कपूर के जन्मदिन पर उनकी 5 बेस्ट फिल्में.

सावरियां-2007

(फोटो-सोशल मीडिया)

सावरिया-2007

सिनेमा की दुनिया में सोनम कपूर ने साल 2007 में सावरिया फिल्म से एंट्री मारी, जिसमें उनके साथ लीड रोल में रणबीर कपूर नजर आए. यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म थी. सोनम ने अपनी पहली ही फिल्म से खूब वाहवाही बटोरी. लेकिन संजय लीला भंसाली की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में पीछे रह गई.

आई हेट लव स्टोरीज-2010

(फोटो-सोशल मीडिया)

आई हेट लव स्टोरीज-2010

साल 2010 में आई फिल्म आई हेट लव स्टोरीज एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसको पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में इमरान खान और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए. इस फिल्म में सोनम ने एक ऐसी लड़की का रोल निभाया, जो थोड़ी चुलबुली है मगर बहुत ही सेन्सिटिव भी है. फिल्म में जहां हीरो के लिए प्यार टाइम पास है वहीं हीरोइन के लिए प्यार जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीज है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट रहीं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

आयशा-2010

(फोटो-सोशल मीडिया)

आयशा-2010

डायरेक्टर राजश्री ओझा की फिल्म आयशा साल 2010 में परदे पर उतरी, फिल्म में अभय देओल, सोनम कपूर लीड रोल में थे, तो वहीं सहायक कलाकार की भूमिका में सायरस सौकर, अरुणोदय सिंह, इरा दुबे, अमृता पुरी नजर आए. इस फिल्म में तीन दोस्तों का कहानी दिखाई गई है. फिल्म की सारी लाइम लाइट अपनी एक्टिंग से सोनम अपने नाम कर लेती है. वहीं फिल्म की कहानी भी सोनम यानी आयशा के ही इर्द गिर्द घुमती है. यह फिल्म वर्ष 1985 में आए उपन्यास एमा की कहानी पर आधारित थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्लेयर्स-2012

(फोटो-सोशल मीडिया)

प्लेयर्स-2012

प्लेयर्स एक मल्टीस्टरार एक्शन फिल्म थी, जो 2012 में रिलीज हुई, फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया है, फिल्म में बॉबी देओल, अभिषेक बच्चन, विनोद खन्ना, बिपाशा बासु, नील नितिन मुकेश , सोनम कपूर और सिकंदर खेर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म सुपर डुपर हिट रहीं.

रांझणा-2013

(फोटो-सोशल मीडिया)

रांझणा-2013

साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा है, जिसको डायरेक्ट आनंद एल रार और लेखन हिमांशु शर्मा ने किया है. फिल्म में दक्षिणी स्टार धनुष और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे, सहायक भूमिका में अभय देओल, स्वरा भास्कर, मोहम्मद जीशान अयूब नजर आये थे. फिल्म की कहानी एक हिंदु और मुस्लिम लड़की के प्यार पर आधारित है. वहीं जहां फिल्म ने सबका दिल जीता वहीं फिल्म के गाने भी आउट स्टैंडिंग रहें.

नीरजा-2016


(फोटो-सोशल मीडिया)

नीरजा-2016

यह फिल्म एक बॉलीवुड बायोग्राफिकल थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्देशन राम माधवानी ने किया था. फिल्म में सोनम कपूर, शबाना आजमी, योगेन्द्र टिकू, शेखर रविजनी और जिम सरभ मुख्य भूमिका में थे. वहीं फिल्म की कहानी नीरजा यानी सोनम कपूर के इर्द-गिर्द घुमती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT