advertisement
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ सोमवार रात को एक शो के दौरान धक्का-मुक्की हुई. इस घटना में उनके एक करीबी साथी को चोट भी आई है. ये घटना मुंबई के चेंबूर में हुई.
इस मामले में ipc की धारा 323 के तहत केस दर्ज किया गया है. डीसीपी हमराज सिंह राजपूत ने बताया कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स ने सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू के साथ धक्का-मुक्की की. इस मामले में दो लोग घायल भी हुए हैं. आरोपी का नाम स्वप्निल फटेरपेकर बताया जा रहा है.
सोनू निगम ने खुद चेंबूर पुलिस स्टेशन जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई, फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक लोकल विधायक का बेटा है. सोनू जब शो के बाद सीढियों से उतर रहे थे, तभी आरोपी उनके पास सेल्फी लेने पहुंचा, जब सोनू ने मना किया तो उनसे धक्का-मुक्की करने लगा, सोनू को बचाने के लिए उनके बॉडीगार्ड हरी और साथी रब्बानी आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की. रब्बानी स्टेज से गिर गए और उन्हें चोट भी आई है, फिलहाल उनको चेंबूर के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)