advertisement
दुनियाभर में तहलका मचाने वाली नेटफ्लिक्स की सीरीज Squid Game ने Emmy Awards जीतकर इतिहास रच दिया है. 'स्क्विड गेम' के लिए Lee Jung-jae ने ड्रामा सीरीज कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसी के साथ Lee Jung-jae विदेशी शो के लिए ड्रामा कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का एमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले एक्टर बन गए हैं.
'स्क्विड गेम' ने एक और अवॉर्ड अपने नाम किया, जो ड्रामा डायरेक्शन के लिए सीरीज के डायरेक्टर Hwang Dong-hyuk को मिला. शो को बेस्ट ड्रामा के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन यहां वो 'सक्सेशन' से हार गया. शो को कुल 14 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से गेस्ट एक्टिंग और स्टंट प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड शो ने जीता. ये दोनों अवॉर्ड कुछ दिनों पहले हुए क्रिएटिव आर्ट्स एमी सेरेमनी में दिए गए थे.
'स्क्विड गेम' के लीड स्टार Lee Jung-jae ने शो में खिलाड़ी नंबर 456 का रोल प्ले किया था, जो अपनी बेटी को पालने में असमर्थ है. पैसे के लिए वो बिना शो के बारे में जाने हामी भर देता है. गेम में सभी प्लेअर्स की मौत के बाद आखिर में वो गेम जीत जाता है.
साउथ कोरिया में जन्में Lee Jung-jae ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी के लिए काम किया और An Affair से उनके फिल्मी करियर ने उड़ान भरी. उन्होंने Over The Rainbow और Last Present जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
Lee Jung-jae 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे. इसके अलावा, वो 'स्टार वॉर्स' की The Acolyte में भी नजर आएंगे.
सियोल में आधारित 'स्क्विड गेम' एक डिस्टोपियन सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स का सबसे बड़ा शो बन चुकी है. शो की कहानी 456 प्लेअर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस शो को जीतने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा चुके हैं. ये प्लेअर्स बच्चों के आसान से दिखने वाले गेम्स खेलते हैं, लेकिन इसमें हारने की सजा मौत होती है. वहीं, जीतने वाले को करोड़ों रुपये मिलते हैं. शो में आर्थिक रूप से तंग लोगों को बतौर प्लेयर्स लाया जाता है.
अपने हिंसक नेचर के लिए 'स्क्विड गेम' को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. शो पर हिंसा को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे थे.
इस शो के कारण एक महिला को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. शो में एक विजिटिंग कार्ड पर एक नंबर दिखाया गया था, जो वाकई में एक साउथ कोरियाई महिला का था. शो के रिलीज होने के बाद उस महिला को कई फोन आए, जिसके बाद शो के मेकर्स ने इसे एडिट करने का फैसला लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)