Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Squid Game के Lee Jung-jae ने जीता Emmy, क्यों विवादों में था ये शो?

Squid Game के Lee Jung-jae ने जीता Emmy, क्यों विवादों में था ये शो?

Squid Game को Emmy Awards 2022 में कुल 14 नॉमिनेशन मिले थे.

आकांक्षा सिंह
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Squid Game के Lee Jung-jae ने जीता Emmy Award 2022</p></div>
i

Squid Game के Lee Jung-jae ने जीता Emmy Award 2022

(फोटो: सोशल मीडिया)

advertisement

दुनियाभर में तहलका मचाने वाली नेटफ्लिक्स की सीरीज Squid Game ने Emmy Awards जीतकर इतिहास रच दिया है. 'स्क्विड गेम' के लिए Lee Jung-jae ने ड्रामा सीरीज कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसी के साथ Lee Jung-jae विदेशी शो के लिए ड्रामा कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का एमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले एक्टर बन गए हैं.

'स्क्विड गेम' ने एक और अवॉर्ड अपने नाम किया, जो ड्रामा डायरेक्शन के लिए सीरीज के डायरेक्टर Hwang Dong-hyuk को मिला. शो को बेस्ट ड्रामा के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन यहां वो 'सक्सेशन' से हार गया. शो को कुल 14 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से गेस्ट एक्टिंग और स्टंट प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड शो ने जीता. ये दोनों अवॉर्ड कुछ दिनों पहले हुए क्रिएटिव आर्ट्स एमी सेरेमनी में दिए गए थे.

कौन हैं Lee Jung-jae?

'स्क्विड गेम' के लीड स्टार Lee Jung-jae ने शो में खिलाड़ी नंबर 456 का रोल प्ले किया था, जो अपनी बेटी को पालने में असमर्थ है. पैसे के लिए वो बिना शो के बारे में जाने हामी भर देता है. गेम में सभी प्लेअर्स की मौत के बाद आखिर में वो गेम जीत जाता है.

Lee Jung-jae ने जीता एमी अवॉर्ड

(फोटो: इंस्टाग्राम/@televisionacad)

साउथ कोरिया में जन्में Lee Jung-jae ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी के लिए काम किया और An Affair से उनके फिल्मी करियर ने उड़ान भरी. उन्होंने Over The Rainbow और Last Present जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

2021 में आए 'स्क्विड गेम' ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया. इस शो के लिए उन्हें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स, प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया.

Lee Jung-jae 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे. इसके अलावा, वो 'स्टार वॉर्स' की The Acolyte में भी नजर आएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Squid Game पर लगे थे हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप

(फोटो: सोशल मीडिया)

क्यों विवादों में था 'स्क्विड गेम'?

सियोल में आधारित 'स्क्विड गेम' एक डिस्टोपियन सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स का सबसे बड़ा शो बन चुकी है. शो की कहानी 456 प्लेअर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस शो को जीतने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा चुके हैं. ये प्लेअर्स बच्चों के आसान से दिखने वाले गेम्स खेलते हैं, लेकिन इसमें हारने की सजा मौत होती है. वहीं, जीतने वाले को करोड़ों रुपये मिलते हैं. शो में आर्थिक रूप से तंग लोगों को बतौर प्लेयर्स लाया जाता है.

अपने हिंसक नेचर के लिए 'स्क्विड गेम' को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. शो पर हिंसा को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे थे.

इस शो ने बच्चों का ध्यान भी अपने ऊपर खींचा था. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक प्राइमरी स्कूल ने अभिभावकों से अपील की थी कि वो बच्चों को ये शो नहीं देखने दें, क्योंकि बच्चे खेलते वक्त इस शो की नकल कर रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप समेत कुछ एशियाई देशों ने भी इस तरह की चेतावनी जारी की थी.

इस शो के कारण एक महिला को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. शो में एक विजिटिंग कार्ड पर एक नंबर दिखाया गया था, जो वाकई में एक साउथ कोरियाई महिला का था. शो के रिलीज होने के बाद उस महिला को कई फोन आए, जिसके बाद शो के मेकर्स ने इसे एडिट करने का फैसला लिया था.

नेटफ्लिक्स का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है Squid Game

(फोटो: इंस्टाग्राम/@squidgamenetflix)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT