advertisement
दुबई पुलिस ने कहा है कि श्रीदेवी की मौत की जांच जारी है. बोनी कपूर से भी बयान लिया जा सकता है. श्रीदेवी की पोस्टमार्टम में उनके बाथटब में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. उनके खून में अल्कोहल के अंश मिले हैं.
श्रीदेवी की बाथ टब में डूबने से मौत हुई थी. दुबई के अधिकारियों ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों को श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है. इसी में इसका खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के अंश पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक डूबने से पहले श्रीदेवी कार्डियक अरेस्ट की शिकार हुई थीं.
श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. इस तरफ उनका शव भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है.
कुछ ही देर में श्रीदेवी का शव उनके परिजनों को सौंपा जा सकता है. भारतीय दूतावास के अधिकारियों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट साैंपी जा चुकी है. रात 9 बजे तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई आने की उम्मीद है.
श्रीदेवी की मौत को लेकर कई तरह की आशंका जाहिर की जा रही है. साथ ही उनके पोस्टमार्टम को दोबारा करवाए जाने की बात भी हो रही थी. लेकिन खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की शव का दोबारा पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा.
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी का शव भारतीय समयानुसार 3-3.30 बजे दुबई से मुंबई के लिए रवाना होगा. वहां से मुंबई पहुंचने में 3 से साढ़े तीन घंटे का समय लग सकता है. शाम 7 बजे के करीब मुंबई में उनका शव पहुंचेगा.
श्रीदेवी हमेशा मेरी यादों में जिंदा हैं. उनके बारे में यह कहना की वो थीं, सहीं नहीं लगता. हमने देश का एक बड़ा स्टार खो दिया. मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शव आज दुबई से मुंबई लाया जाएगा. कानूनी अड़चनों के कारण देरी हो रही है. फिलहाल ऐसी खबरें हैं कि थोड़ी ही देर में श्रीदेवी का शव प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा. इधर मुंबई में उनके घर पर अंतिम यात्रा की पूरी तैयारी हो रही है.
बॉलीवुड में शोक की लहर
श्रीदेवी की इस तरह अचानक मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर है. महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी की अचानक मौत से बॉलीवुड भी सन्न है. श्रीदेवी की मौत खबर सुनकर रविवार सुबह से ही उनके घर के बाहर उनके फैंस की भीड़ है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उनके घर पहुंच रहे हैं. करण जौहर भी श्रीदेवी के घर पर नजर आए.
अमर सिंह भी श्रीदेवी के घर पहुंचे. दुबई में जिस शादी में श्रीदेवी और उनका परिवार गया था. वहां अमर सिंह भी गए थे, लेकिन वो शादी के दूसरे दिन ही लौट आए थे और श्रीदेवी अपने परिवार के साथ वहां रुक गई थीं.
ये भी पढ़ें-
क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)