Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीदेवी की मौत के मामले में दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की पूछताछ

श्रीदेवी की मौत के मामले में दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की पूछताछ

शुरुआती जांच में पता चला है कि श्रीदेवी की मौत बेहोशी के बाद होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से हुई.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
श्रीदेवी मामले में बोनी कपूर का बयान दर्ज
i
श्रीदेवी मामले में बोनी कपूर का बयान दर्ज
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के मामले में दुबई पुलिस ने उनके पति बोनी कपूर का बयान दर्ज किया है. श्रीदेवी की दुबई के एक होटल के मौत हुई थी. गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक बोनी को पूछताछ के लिए बर दुबई पुलिस थाने में बुलाया गया. इस मामले में पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया, जिसके बाद उन्हें होटल वापस जाने की मंजूरी मिल गई.

भारतीय राजनयिक अधिकारियों ने गल्फ न्यूज को बताया कि वो श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए सभी मंजूरियां मिलने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस प्रक्रिया के लिए निश्चित समय नहीं बताया.
जश्न में शिरकत करती श्रीदेवी का आखिरी तस्वीरें फोटो:Instagram 

संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने इससे पहले भारतीय मीडिया को बताया था कि उन्हें श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को प्रत्यर्पित करने के लिए दुबई प्रशासन से मंजूरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास मंजूरी के लिए दुबई प्रशासन के संपर्क में है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें-

श्रीदेवी की मौत पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, हत्या का शक

शुरुआती जांच में पता चला है कि श्रीदेवी की मौत बेहोशी के बाद होटल के कमरे के बाथटब में डूबने से हुई. उनके शरीर में शराब के नमूने मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत की फोरेंसिक रिपोर्ट को उनके परिवार और भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि को सौंप दिया है.

हालांकि, इस लिफाफे को अभी नहीं खोला गया है. इसे बर दुबई पुलिस स्टेशन को भेजा गया है. दोनों प्रतिनिधि पुलिस थाने गए हैं. दुबई पुलिस द्वारा इस लिफाफे को खोलने के बाद इसकी जानकारी को परिवार के साथ साझा किया जाएगा और इसके बाद शव को भारत भेजने की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

श्रीदेवी की मौत पर मिस्ट्री, तीन दिन में आई ये तीन थ्योरी

(इनपुट IANS से)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2018,12:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT