Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निधन के 72 घंटे बाद श्रीदेवी का शव घर पहुंचा, फैन्स की भारी भीड़

निधन के 72 घंटे बाद श्रीदेवी का शव घर पहुंचा, फैन्स की भारी भीड़

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
निधन के 72 घंटे बाद श्रीदेवी का शव घर पहुंचा, फैन्स की भारी भीड़
i
निधन के 72 घंटे बाद श्रीदेवी का शव घर पहुंचा, फैन्स की भारी भीड़
null

advertisement

श्रीदेवी के घर जुट रहे हैं सितारे, फैंस का जमावड़ा

बोनी कपूर के लोखंडवाला वाले घर पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने सितारे जुट रहे हैं. सलमान खान भी करीब 1 घंटे के लिए बोनी कपूर के घर रुके फिर वापस लौट गए.

  • श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से घर पहुंचा
  • बोनी कपूर के घर के बाहर फैन्स की भारी भीड़ जुटी हुई है
  • अनिल कपूर एयरपोर्ट पर पहले से ही मौजूद थे
  • मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा
  • आज सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन
  • विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान में दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार होगा

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से बोनी कपूर के घर लोखंडवाला पहुंच गया है. पार्थिव शरीर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे होगा.

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर घर पहुंचा

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोखंडवाला उनके घर पहुंच चुका है. घर के बाहर फैन्स की भीड़ जुटी हुई. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

(फोटो: ANI)

एयरपोर्ट से घर ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से बोनी कपूर के घर लोखंडवाला ले जाया जा रहा है

(फोटो: ANI)

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार बुधवार को, अनिल कपूर एयरपोर्ट पहुंचे

(फोटो: ANI)

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे होगा. दुबई से श्रीदेवी के शव को रवाना कर दिया गया है. श्रीदेवी का शव मंगलवार की रात दस बजे मुंबई पहुंचेगा. अनिल कपूर, सोनल पहले से ही एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे.

(फोटो: योगेन शाह)
एयरपोर्ट पर एंबुलेंस(फोटो: योगेन शाह)

श्रीदेवी का शव एयरपोर्ट पहुंचा

श्रीदेवी के शव पर लेप लगाने का काम पूरा होने के बाद उसे एयरपोर्ट भेज दिया गया है. अनुमान है कि श्रीदेवी का शव रात आठ-नौ बजे तक मुंबई पहुंच जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रीदेवी की मौत का केस बंद होगा

दुबई में श्रीदेवी की मौत का केस बंद करने का फैसला किया गया है. दुबई पुलिस ने कहा है कि यह केस अब बंद हो जाएगा. पार्थिव शरीर को मंगलवार को मुंबई लाया जाएगा. गल्फ न्यूज के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने की इजाजत मिल चुकी है.

श्रीदेवी के शव को लाने की इजाजत

आखिरकार तीन दिनों के बाद श्रीदेवी के शव को भारत लाने की इजाजत मिल गई है. सरकारी वकील की मंजूरी मिलने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाने का काम शुरू होगा.

अर्जुन कपूर दुबई के लिए रवाना

बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर दुबई के लिए रवाना हो गए हैं. खबर है कि अर्जुन दुख की इस घड़ी में अपने पिता को सांत्वना देने उनके पास गए हैं.

वहीदा रहमान अनिल कपूर के घर पहुंचीं

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान श्रीदेवी के निधन के बाद उनके देवर अनिल कपूर के घर पहुंचीं.

पुलिस कर रही है जांच

दुबई पुलिस श्रीदेवी की मौत का कारण जानने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी के घरवालों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक बोनी को पूछताछ के लिए बर दुबई पुलिस थाने में बुलाया गया. इस मामले में पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया, जिसके बाद उन्हें होटल वापस जाने की मंजूरी मिल गई.

ये भी पढ़ें-

श्रीदेवी की मौत के मामले में दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की पूछताछ

आज शाम तक आएगा श्रीदेवी का शव

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शव दुबई से आज शाम तक मुंबई आ पाएगा. पहले सोमवार दोपहर तक उनके शव के आने की खबर थी, लेकिन कई औपचारिकताओं की वजह से नहीं हो पाया. फिलहाल ऐसी खबरें हैं कि आज शाम तक उनका शव भारत आ जाएगा और आज ही मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. इस बीच मुंबई में उनके घर पर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों का आना जारी है.

बाथटब में डूबने से हुई थी मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी. श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के अंश भी मिले. हादसे से जुड़े हालात तक पहुंचने के लिए जांच की जा रही है क्योंकि फोरेंसिक रिपोर्ट में तो सिर्फ उनके डूबकर मरने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें-

श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से, शव आने में हो सकती है और देर

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2018,07:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT