advertisement
बोनी कपूर के लोखंडवाला वाले घर पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने सितारे जुट रहे हैं. सलमान खान भी करीब 1 घंटे के लिए बोनी कपूर के घर रुके फिर वापस लौट गए.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से बोनी कपूर के घर लोखंडवाला पहुंच गया है. पार्थिव शरीर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे होगा.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोखंडवाला उनके घर पहुंच चुका है. घर के बाहर फैन्स की भीड़ जुटी हुई. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट से बोनी कपूर के घर लोखंडवाला ले जाया जा रहा है
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे होगा. दुबई से श्रीदेवी के शव को रवाना कर दिया गया है. श्रीदेवी का शव मंगलवार की रात दस बजे मुंबई पहुंचेगा. अनिल कपूर, सोनल पहले से ही एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे.
श्रीदेवी के शव पर लेप लगाने का काम पूरा होने के बाद उसे एयरपोर्ट भेज दिया गया है. अनुमान है कि श्रीदेवी का शव रात आठ-नौ बजे तक मुंबई पहुंच जाएगा.
दुबई में श्रीदेवी की मौत का केस बंद करने का फैसला किया गया है. दुबई पुलिस ने कहा है कि यह केस अब बंद हो जाएगा. पार्थिव शरीर को मंगलवार को मुंबई लाया जाएगा. गल्फ न्यूज के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने की इजाजत मिल चुकी है.
आखिरकार तीन दिनों के बाद श्रीदेवी के शव को भारत लाने की इजाजत मिल गई है. सरकारी वकील की मंजूरी मिलने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाने का काम शुरू होगा.
बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर दुबई के लिए रवाना हो गए हैं. खबर है कि अर्जुन दुख की इस घड़ी में अपने पिता को सांत्वना देने उनके पास गए हैं.
बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान श्रीदेवी के निधन के बाद उनके देवर अनिल कपूर के घर पहुंचीं.
दुबई पुलिस श्रीदेवी की मौत का कारण जानने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी के घरवालों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक बोनी को पूछताछ के लिए बर दुबई पुलिस थाने में बुलाया गया. इस मामले में पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया, जिसके बाद उन्हें होटल वापस जाने की मंजूरी मिल गई.
ये भी पढ़ें-
श्रीदेवी की मौत के मामले में दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शव दुबई से आज शाम तक मुंबई आ पाएगा. पहले सोमवार दोपहर तक उनके शव के आने की खबर थी, लेकिन कई औपचारिकताओं की वजह से नहीं हो पाया. फिलहाल ऐसी खबरें हैं कि आज शाम तक उनका शव भारत आ जाएगा और आज ही मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. इस बीच मुंबई में उनके घर पर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों का आना जारी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी. श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के अंश भी मिले. हादसे से जुड़े हालात तक पहुंचने के लिए जांच की जा रही है क्योंकि फोरेंसिक रिपोर्ट में तो सिर्फ उनके डूबकर मरने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें-
श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से, शव आने में हो सकती है और देर
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)