advertisement
श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ को चीन में अच्छी ओपनिंग मिली है. ये फिल्म शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई थी. पहले ही दिन फिल्म ने 11.47 करोड़ रुपये की कमाई की. चीन में ये फिल्म 10 मई को रिलीज की गई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे की कमाई में ‘अंधाधुन’ को भी पीछे छोड़ दिया है.
रवि उदयवर निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी को एक मां के रूप में दिखाया गया है, जो अपनी सौतेली बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक नए सफर की शुरुआत करती है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने इस किरदार को निभाया है, जिसके साथ गैंगरेप होता है.
श्रीदेवी को मरणोपरांत इस फिल्म में निभाए गए किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. श्रीदेवी का पिछले साल फरवरी में निधन हो गया था. उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ इससे पहले 40 देशों में रिलीज हो चुकी है, जिनमें पोलैंड, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और चेक रिपब्लिक शामिल हैं. भारत में ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.
श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने फिल्म की रिलीज पर भावुक हो गए. उन्होंने ट्वीट किया-
बॉलीवुड की फिल्मों को चीन में एक नया बाजार मिल गया है. दूसरे देशों के मुकाबले हिंदी फिल्मों की चीन में न सिर्फ कमाई ज्यादा हो रही है, बल्कि उनके प्रचार के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ रही है. पिछले साल आई आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म ‘अंधाधुन’ हाल ही में चीन में ‘पियानो प्लेयर’ नाम से रिलीज हुई और रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने अबतक 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड इन चाइना: राज कपूर से लेकर आमिर तक... चीन में हैं हिट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)