advertisement
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ बड़े पर्दे पर उतर चुकी है. राजकुमार और पंकज त्रिपाठी के फनी डायलॉग्स और श्रद्धा का राव संग रोमांस लोगों को पंसद आ रहा है, फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. ये ‘डरावनी’ फिल्म एक लड़की की आत्मा(चुड़ैल) के बारे में है जो हर साल शहर में आती है और मर्दों को मारकर सिर्फ उनके कपड़े छोड़ जाती है. ज्यादा डरावनी बात इस फिल्म की ये है कि ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- Stree Movie Review
स्त्री का ट्रेलर देखकर समझ में आता है कि ये कहानी साउथ इंडिया में घटित हुई एक सच्ची घटना के आस पास घूमती है.
बताते हैं कि वो चुड़ैल लोगों के घरों का दरवाजा खटखटाती थी और बड़ी प्यारी सी आवाज में घर के मर्द को आवाज देती थी. खासकर मर्द की मां या पत्नी की आवाज में वो उन्हें पुकारती थी. अपने जानने वाले की आवाज सुनकर अगर मर्द बाहर जाता था तो फिर वो चुड़ैल अगले 24 घंटे के भीतर-भीतर उसे मार देती थी. ये अफवाह शहर में आग की तरह फैल चुकी थी, लोग डरे हुए रहते थे और रात में घरों से बाहर ही नहीं निकलते थे. उसके बाद लोगों ने इस चुड़ैल से बचने का एक तरीका सोचा- नाले बा
उस चुड़ैल के बारे में इतनी ज्यादा अफवाहें उड़ी कि लोग आज भी 1 अप्रैल को ‘नाले बा डे’ के तौर पर मनाते हैं. कहते हैं कि उन दिनों कई लोगों ने अपने घर के बाहर किसी के दरवाजा खटखटाने की आवाजें सुनी थी और कई भयंकर मर्डर भी हुए थे.
फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि फिल्म स्त्री सिर्फ ‘नाले बा’ वाली घटना पर ही आधारित नहीं है. फिल्म में देश की अलग-अलग जगहों पर फैली अफवाहों को लेकर भी कहानी तैयार की गई है.
जिन कहानियों पर ये फिल्म आधारित है वो काफी दिलचस्प नजर आती हैं. लेकिन क्या वो कहानियां सच हैं या नहीं? आप खुद ही फैसला कीजिए! फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)