Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगर कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखा, तो लाइव शो करूंगा: सुनील ग्रोवर

अगर कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखा, तो लाइव शो करूंगा: सुनील ग्रोवर

एक्टर सुनील ग्रोवर एक अप्रैल से किकु शारदा के साथ दिल्ली में लाइव शो की शुरुआत कर रहे हैं

सुभाष के झा
एंटरटेनमेंट
Updated:
कपिल शर्मा के शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर. (फोटो: SONY)
i
कपिल शर्मा के शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर. (फोटो: SONY)
null

advertisement

कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक अप्रैल से नए दिल्ली में लाइव शो की शुरुआत कर रहे हैं. इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ किकु शारदा भी होगें. इसी मौके पर 'द क्विंट' ने सुनील ग्रोवर से खास बातचीत की.

सवाल: क्या यह समझा जाए कि शुरू होने वाला लाइव शो आपके करियर की नई शुरुआत है?

सुनील ग्रोवर: मुझे लाइव शो करना पसंद है. मैंने इस समस्या (कपिल शर्मा के साथ) से पहले ही दिल्ली में लाइव शो करने के बारे में सोच रखा था. मैं कई सालों से लाइव शो करता आ रहा हूं. मैं हर वक्त यही करना चाहता हूं और यही करता रहूंगा.

सवाल: क्या आप लाइव शो की तरफ मुड़ रहे हैं?

सुनील ग्रोवर: लाइव शो की तरफ बढ़ नहीं रहा हूं. कुछ और नहीं होगा, तो लाइव शो ही करूंगा ना.

सुनील ग्रोवर (फोटो: सोनी टीवी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सवाल: आपको ऐसा क्यों लगता है कि कुछ और नहीं हो पाएगा?

सुनील ग्रोवर: जब तक कुछ और नहीं होता है, तब तक लाइव शो करूंगा. मुझे जनता के सामने बोलना पसंद है. जब मैं टीवी पर एक्टिंग करता हूं, तब मुझे मालूम नहीं पड़ता कि जनता किस तरह रिएक्ट कर रही है. लेकिन जब मैं स्टेज पर होता हूं, तभी पूरी तरह मैं जनता से जुड़ पाता हूं, उन्हें देख पाता हूं और यह मालूम पड़ता है कि वे मुझे कितना प्यार करते हैं. टीवी पर जनता का कुछ फीडबैक मालूम नहीं पड़ता है.

सवाल: इसलिए आपको लाइव शो पसंद है?

सुनील ग्रोवर: यहां सवाल किसी एक चीज या दूसरी चीज को पसंद करने का नहीं है. टीवी पर एक्टिंग करना और लाइव जनता के सामने एक्टिंग करना, दोनों के अपने अलग-अलग फायदे हैं. टीवी पर छोटी-छोटी गलतियां कैमरे में कैद हो जाती हैं लेकिन स्टेज शो पर अनदेखी कर दी जाती है.

सवाल: क्या आप थिएटर पर लौटने की इच्छा रखते हैं?

सुनील ग्रोवर: शायद, कुछ दिनों में. मैंने थिएटर में अपनी मास्टर्स की हैं. मैंने चंडीगढ़ के ड्रामा स्कूल से थिएटर की पढ़ाई की है. मुझे शेक्सपियर की ‘हैमलेट एंड ब्रेक द कोशियान चाक सर्कल’ नाटक पर प्रदर्शन करना पसंद है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2017,05:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT