Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुनील ग्रोवर चलाएंगे ‘छुरियां’,विशाल भारद्वाज की फिल्म में लीड रोल

सुनील ग्रोवर चलाएंगे ‘छुरियां’,विशाल भारद्वाज की फिल्म में लीड रोल

विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए सुनील ग्रोवर को चुना

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
विशाल भारद्वाज  की फिल्म ‘छुरियां’ में लीड रोल निभाएंगे सुनील ग्रोवर
i
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘छुरियां’ में लीड रोल निभाएंगे सुनील ग्रोवर
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

'गुत्थी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' जैसे किरदारों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के साथ हुए मतभेदों के चलते पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन अब वो पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं, और नई चुनौतियों पर खरे उतरने के लिए तैयार हैं. 'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'छुरियां' में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे.

ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा होगी, जिसमें सुनील के अलावा 'दंगल' की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और 'मेरी आशिकी तुमसे' की राधिका मदान एक-दूसरे से झगड़ने वाली बहनों के किरदार में नजर आएंगी. इस महीने के आखिर तक 'रौनसी' गांव में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए विशाल भारद्वाज ने कहा-

“मैं अपनी फिल्म के लिए दो मेल लीड के तौर पर गैर परंपरागत एक्टर सुनील ग्रोवर और विजय राज को लेकर बहुत खुश हूं. फिल्म में सुनील एक अहम् और बड़ी भूमिका निभा रहे हैं, और मैं यह जानकर हैरान था कि वह एक बड़े स्टार हैं. वह एक अनोखे एक्टर और व्यक्ति हैं. मैंने गौर किया कि हर कोई उनके साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक है और अब मैं भी उसके साथ एक फिल्म शूट करने को लेकर उत्सुक हूं...सभी प्रमुख कलाकार अपने किरदारों के लिए पहले से ही खूबसूरत राजस्थानी बोली सीख रहे हैं. चूंकि फिल्म की कहानी में संगीत के लिए बहुत सी गुंजाइश है, मैं पांच / छह गीतों के एलबम पर काम कर रहा हूं, जिसमें लोककथाएं और राजस्थानी फ्लेवर हैं. इसके अलावा फिल्म में एक बहुत ही दिलचस्प डांस नंबर भी होगा, जिसे लेकर काफी उम्मीदें हैं.”
- विशाल भारद्वाज ने <i>मुंबई मिरर</i>&nbsp; को बताया &nbsp;
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिवंगत व्यंग्यकार जसपाल भट्टी ने सुनील ग्रोवर के हुनर को पहचानकर उन्हें मौका दिया था. सुनील ने अजय देवगन-काजोल स्टारर 'प्यार तो होना ही था' से बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी. हाल ही में सुनील ने क्रिकेट-कॉमेडी शो 'जिओ धन धना धन लाइव' के साथ एक साल बाद छोटे परदे पर वापसी की है.

ये भी पढ़ें - फ्लॉप ‘फिरंगी’ पर डॉ. गुलाटी का कपिल शर्मा के नाम खुला खत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT