Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत की आखिरी कॉल रिकॉर्ड्स से खुलासा-एक प्रोड्यूसर से की थी बात

सुशांत की आखिरी कॉल रिकॉर्ड्स से खुलासा-एक प्रोड्यूसर से की थी बात

सूत्र बताते है कि नई फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर सुशांत काफी सकारात्मक थे.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई थी
i
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई थी
(फोटो: ट्टिटर))

advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कॉल डिटेल से नया खुलासा हुआ है. सुशांत के कॉल रिकॉर्ड बताते हैं कि उनकी मौत से एक दिन पहले उन्होंने नई फिल्म की स्क्रिप्ट और उससे जुड़ी बात करने के लिए बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्म प्रोड़ूसर और डायरेक्टर से कॉन्फ्रेंस पर कॉल पर बात की थी.

कॉल रिकॉर्ड बताते हैं कि सुशांत ने 13 जून को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 2.30 के बीच  5 कॉल उठाये. ये कॉल टलेंट मनेजर के थे. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि कॉल में 4 लोग थे. वहीं कॉल डीटेल को देखने से ये भी पता चलता है कि 8 जून से 14 जून के बीच रिया के मोबाइल से कोई कॉल नहीं हुई है.

सूत्र बताते है कि नई फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर सुशांत काफी सकारात्मक थे. कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद सुशांत की तरफ से ना ही कोई कॉल नहीं किया गया और ना हीं सुशांत के नंबर पर कोई कॉल आया. जानकारी के मुतबिक टलेंट मैनेजर का बयान मुंबई पुलिस दर्ज कर चुकी है.

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना के राजीवनगर थाना में एक मामला दर्ज करवाया है. रिया पर सुशांत के अकाउंट से पैसे निकालने और उन्हें दवाई का ओवरडोज देने के भी आरोप लगाए गए हैं. कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि सुशांत ने रिया को पिछले 6 महीने में केवल 28 कॉल किए थे.जबकि रिया ने 259 बार सुशांत को कॉल किया था-

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई थी. उनकी आखिरी फिल्म, ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज हुई.

ये भी पढ़ें- रिया पर FIR के बाद सुशांत की बहन ने मांगा इंसाफ, परिवार के 10 आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Aug 2020,12:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT